Saturday, December 28, 2019

मेरे एहसास

रोक लूं उन हवाओं को, जो उनकी सांसों से मिलकर आती है। कभी तो ये हवाएं उनसे शिकायत करेंगे ही की ,तुम्हें छूने की सजा,किन्ही की धड़कनों में गुलाम बना देती है मुझे ।

Friday, December 27, 2019

मेरे एहसास

सोचा किताब पढ़ लूं, शायद मेरी जिंदगी की उलझने कम हो जाए। पर कमबख्त ये जिंदगी कहां मानने वाली थी ,ये तो खुद ही किताब बनना चाहती है।

मेरे एहसास

जिंदगी ही मांगी थी बस मैंने खुदा से, उसने जहान दे दिया, सजा बस इतनी ही थी कि, तुझे जिंदगी नसीब ना हो, भला ऐसी भी कोई दुआ होती है क्या?

Monday, December 23, 2019

मेरे एहसास

बातें अधूरी है ,ख्वाहिशे अधूरी है, मंजिल पर अभी चला ही कहां हूं, अभी तो पूरा सफर बाकी है। कभी वक्त मिले तो जिंदगी के आईने में भी झांक लेना ,अभी तो पूरी तस्वीर बाकी है।

Sunday, December 22, 2019

मेरे एहसास

मेरी हर तड़प को तुम महसूस करती हो, खामोश ही सही। तकदीर में क्या लिखा है ये किन्हें पता, हम तो यूं ही निकल पड़े थे उनके खोज में।

मेरे एहसास

मोहब्बत के दो शब्द के ही भिखारी हैं हम,वरना तेरी चौखट पर हम भी ना आते कभी,खुदा ने दौलत,शोहरत बिना मांगे ही दिए हैं हमें।

Friday, December 20, 2019

मेरे एहसास

सोचा वक्त लगेगा उन्हें भूलने में, पर उन्हें भूलने की हर कोशिश नाकाम रही, पत्थर तो नहीं था मैं।

मेरे एहसास

बत्तियां बुझा दी हमने इस आस में कि, कल तो सवेरा होगा ही । कहां मालूम था हमें,सूरज भी छुप जाएगा बादल के बांह में।

Wednesday, December 18, 2019

मेरे एहसास

कैसे कह दूं कि तुम अब मेरी मोहब्बत नहीं, मेरी निगाहें तुझे देखने को हर दिन इंतजार करती है।

Sunday, December 15, 2019

Why our country liberal not understanding that rohingya and Bangladeshi musalman are dangerous for our country

हमारे देश के बुद्धिजीवी क्यों नहीं समझ रहे हैंकि रोहिंग्या म्यांमार से, और बंगलादेश से बांग्लादेशी मुसलमानों को भगाया जा रहा है, ये वही रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुसलमान है जिनके दिलों में पाकिस्तान बसता है। ये वही बांग्लादेशी मुसलमान है जो बांग्लादेश के आजाद होने के बाद भी वहां फिर से पाकिस्तानी झंडा बुलंद करने की सोच रखते हैं। यह वही रोहिंग्या मुसलमान है जो म्यांमार को पाकिस्तान में मिलाना चाहते थे। ये वही लोग हैं जो अपने देश का खाते हैं और पाकिस्तान की जय बोलते हैं।ये लोग अपने देश के नहीं हो सकते हैं,तो हमारे देश के क्या होंगे। वोट की राजनीति के चक्कर में देश को बर्बाद ना कीजिए।

Thursday, December 12, 2019

मेरे एहसास

न जाने कितनी मोहब्बत थी लबों पर, पर उनकी खामोशी ने एक राज बना डाला, सोचा हंसकर हम भी छुपा ले, पर दर्द को कहां मंजूर था, एक आवाज लगा ही डाला ।

Sunday, December 1, 2019

लहरों के गूंज सुनते रहोगे तुम

समुंदर की लहरों से टकराकर रेत बना हूं मैं, मेरे वजूद पर सवाल ना उठाना, लहरों के गूंज सुनते रहोगे तुम और मैं खामोशी से तुझे समुंदर में ले आऊंगा।

वापस लौट आऊंगा मैं

रेत हूं अभी, हथेली पर रखकर उड़ा लो तुम अभी फुंक से,पर भूलना नहीं ,चट्टान से बना हूं मैं ,वक्त लगेगा फिर से चट्टान बन कर वापस आऊंगा।

Thursday, November 28, 2019

मेरे एहसास

ख्वाहिशें अभी भी बाकी है, मंजिल मिले या ना मिले, रास्ते की क्यों मैं फिक्र करूं,इंतजार ही जब मेरी किस्मत में लिखी हैं।

Wednesday, November 27, 2019

मेरे एहसास

लिखी थी जो हाथ के लकीरों में ,उनमें शायद तुम थी ही नहीं। मुझे ढूंढ लेने दो इन हवाओं में भी तुझे, बंदीसे तेरे दिल में है,इन हवाओं में तो नहीं।

Thursday, November 21, 2019

मेरे एहसास

कुछ वक्त से ,कुछ उनसे से, यादों को चुरा रहा हूं। कमबख्त ये जिंदगी तन्हा ऐसी थोड़ी कटती है ,कोई तो साथ रहना चाहिए।

Tuesday, November 19, 2019

मेरे एहसास

दिल को चाहे जितनी तसल्ली देनी हो झूठी एहसासों से देलो, हकीकत बस इतनी ही है कि तुम बस जिंदगी जिए जा रहे हो ‌‌।

Monday, November 18, 2019

मेरे एहसास

जिस चीज को पाकर आपको ऐसा लगता हैकि, अब मेरी तलाश खत्म हो गई है , वो चीज आप के नसीब में लिखी ही नहीं होती है।

Sunday, November 17, 2019

मेरे एहसास


कभी हम रूठ गए ,कभी वो रूठ गए। सारा खेल एहसासों का था दोस्त, ना जाने ये जिंदगी कब रूठ गए।

Tuesday, November 12, 2019

मेरे एहसास

ना जाने क्यों, हर चीज तड़पती है,जो समाप्त हो रही हो।😌😌😌😌😌

Monday, November 11, 2019

Dialogue


आज तुम्हें खो कर जानी ,अब मैं हकीकत नहीं ,बस तुम्हारी ख्वाब हूं ख्वाब।

मेरे एहसास


जब जिंदगी थक जाए, तो सफर अपने-आप खत्म हो जाती है।

Sunday, November 10, 2019

Try to write lyrics

याद में, ख्वाब में, जीने की मिल गई सजा। क्या गुनाह, मैं किया ,यह भी ,नहीं है पता । मेरी नजर ,उनसे मिली, क्या, यही है ,मेरी खता । ए दिल, तू बता ,तुझे, मिली क्यों ऐसी सजा । अपनी धड़क, तुम रोक लो, मैं रोक लूं ,सांसे यहां। ए ख्वाब तू ,जरा रुक भी जा ,मैं बंद कर लूं आंखें सदा ।

Monday, November 4, 2019

मेरे एहसास

ए दिल, तेरी मनमानियां बहोत हो गई, चल अब तुझे मैं जीना सिखाता हूं।

Thursday, October 31, 2019

मेरे एहसास

एक बात कहूं,तेरे ना होने का मतलब क्या है मेरे जिंदगी में, मेरी जिंदगी उस गुलाब की फूल की तरह है जो दिखती तो है बहोत खूबसूरत, उसे किसी मौसम का फर्क नहीं पड़ता, पर वास्तव में वे प्लास्टिक के बनावटी फूल होते है।

Saturday, October 26, 2019

मेरे एहसास

है ना ख्वाहिश कोई ,ए जिंदगी तेरे बिना। ए जिंदगी, जि कर जाना , है जिंदगी ना तेरे बिना।

Wednesday, October 23, 2019

मेरे एहसास

हर खूबसूरत सपना खूबसूरत ही होते हैं, बस वक्त के साथ नजरिया बदल जाता है।

Tuesday, October 22, 2019

मेरे एहसास

सितारों से दूर कहीं तन्हा बैठ, अपनी धड़कनों को सुनना, साथ मे मेरी धड़कने भी सुनाई देगी।

Monday, September 30, 2019

मेरे एहसास


दुनिया भले ही झूठी है, पर यकीन मानो अगर सच मानकर इसमें जिओगे तो मजा आएगा।

Monday, September 23, 2019

मेरे एहसास


मुझे मालूम ना था ,यह दरिया मेरा ही था, हम तो बस आंसू मान इसे बहाए जा रहे थे।

Friday, September 20, 2019

मेरे एहसास


मैं क्यों रूठ हूं, वजह भी तो नहीं है, कोई आकर मना ले मुझे। दिल ही तो टूटा है, टूट जाने दो , अरमां अभी भी बाकी हैं ‌। दिन ही है, बीत जाने दो, रात अभी भी बाकी है।

मेरे एहसास


जिंदगी जब तक चलती है तो चलाओ- दौड़ाओं और जिस दिन रुक गई ,कह देना, अलविदा मेरी जान।

Monday, September 16, 2019

मेरे एहसास


जिंदगी पीछे मुड़कर देखने के लिए थोड़ी ही होती है ,जिंदगी जीने के लिए होती है।

Sunday, September 15, 2019

देश के अर्थव्यवस्था में मंदी आई है या मंदी का डर दिखाया जा रहा है


देश के अर्थव्यवस्था में मंदी आई है या लाई जा रही है। अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में जाते हैं तो यह साफ नजर आएगा आपको कि,खाने-पीने के चीजों से लेकर पहनने वाले चीजों तक लोकल manufacturing Product अपना पकड़ मजबूती से बना रहा है। लोकल manufacturing Product दुकानदारों को अधिक profit दे रही है जिस कारण दुकानदार उनके product को अधिक preference देकर बेच रही है जिससे नामी-गिरामी कंपनियों के उत्पादों के उपयोग में कमी आ रही है।

Friday, September 13, 2019

मेरे एहसास


तेरी दुनिया में जीने का हक तो नहीं मुझे, पर अपनी उस दुनिया में जीने का हक है मुझे,जिस दुनिया में तुम रहती हो।

Feeling


Distance doesn't measure your feeling, it only measure how much Your feeling is strong for them

Thursday, September 12, 2019

मेरे एहसास


कुछ लोग दिल में आते हैं और कब सांसे बन जाते हैं ,पता ही नहीं चलता।

Sunday, September 8, 2019

Dialogue

कुछ लोगों के ख्वाब अधूरे इसलिए नहीं रह जाते कि उनके ख्वाब सच्चे नहीं होते,शायद उनके ख्वाब अधूरे इसलिए रह जाते हैं कि उनके ख्वाब उनके औकात से ज्यादा हो जाते हैं।

Thursday, September 5, 2019

मेरे एहसास

कितनी खूबसूरत है ये दुनिया, हर लबों में प्यार है,पर देखता कौन है। कोई पड़ा है शब्द के पीछे, कोई पड़ा है सूरत में, खुद को ही ना जाने क्यों ढूंढ रहा है किसी और के मूरत है

मेरे एहसास

एक ख्वाब सजाया था दिल,उस ख्वाब की मूरत हो तुम। कहूं तो अब क्या कहूं, किन्हें ढूंढ रहे है हम। मिली तो मुकद्दर,ना मिली तो मूरत समझ,अपने दिल के किसी कोने में छोड़ आएंगे हम।

Sunday, September 1, 2019

मेरे एहसास

लिख दूं दर्द को दर्द पे,ऐसी भी कोई कलम बना दो‌। लिखूं याद शब्दों में,उनको भी हकीकत बना दे, तस्वीर देखूं उनकी ख्वाबों में, उनकी तस्वीर शब्दों में उतार दें, ऐसी भी कोई कलम बना दो।

मेरे एहसास

सोचा फिर से मोहब्बत कर लूं ,फिर दिल में ख्याल आया किनसे , वो तो अभी भी रूठी बैठी है।

Sunday, August 18, 2019

Dialogue

तुझे सोच कर मेरी जिंदगी यूं ही उदास नहीं हो जाती है ,शायद इसे पता है ख्वाबों की कोई महफिल नहीं होती।

मेरे एहसास

एहसास है ये जिंदगी ,राज है ये जिंदगी, चल लिखते हैं यादों में ,ख्वाब है ये जिंदगी । कहीं देर ना हो जाए सोने में ,खुद को जान ले ऐ जिंदगी। बात बस इतनी ही हैकी,कहीं तू खुद से ही ना रुक जाए जिंदगी।

Wednesday, August 7, 2019

मेरे एहसास

जिंदगी की जरूरत और हकीकत बस इतनी ही थी जितना हम मुस्कुरा लिए, बाकी सब कोरा कागज है।😌😌😌😌😌

Thursday, July 25, 2019

वाह रे समुंदर,जीना कोई तुमसे सीखे

हर बार ओ टकराकर टूट जाती है, पर हौसले का जवाब नहीं, मुस्कुराकर वो फिर से जोर लगाती है और फिर से टूट जाती है। टूट कर मुस्कुराना और मुस्कुरा कर टूट जाए,वाह रे समुंदर,जीना कोई तुमसे सीखे।

Wednesday, July 24, 2019

Dialogue

जिंदगी उन शर्तों में बीत गई कि, तुम नहीं तो कोई और नहीं, और वो हमें भूलने की नाकाम कोशिशें करते रह गए ।

Sunday, July 21, 2019

Dialogue

जिंदगी उन शर्तों में बीत गई कि, तुम नहीं तो कोई और नहीं,और वो अपनी शादी के जश्न में डूबी थी।

मेरे एहसास

कल्पनाओं की दुनिया में जीना इतना आसान नहीं होता दोस्त, यहां खुद से खुद का आंसू पोंछने पड़ते है ।

Saturday, July 20, 2019

बाढ़ और सुखाड़ बना मोटी रकम कमाने का जरिया

कड़वा है पर सच है देश में कहीं सुखाड़ तो कहीं बाढ़ की स्थिति बनी हुई है ये प्राकृतिक आपदा है इसे कोई रोक नहीं सकता, लेकिन हमें यह भी समझना चाहिए की प्राकृतिक आपदा वह आपदा है जो अचानक आ जाए। हम उस प्राकृतिक आपदा को प्राकृतिक आपदा नहीं कह सकते हैं,जो हर साल वही क्षेत्र विशेष में घटती हो,लेकिन देश के अधिकांश वहीं हिस्सों में बाढ़ सुखाड़ आते हैं,जहां हर वर्ष आते हैं। चाहे वह राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार,उन्हें यह पता होता है किए इन हिस्सों में हमेशा बाढ़ की और सुखाड़ की स्थिति बनी ही रहती है,फिर भी अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। यह चिंता का विषय है । और मेरा यह मानना है की देश के भ्रष्ट नेता और नौकरशाह चाहते ही नहीं की ऐसी आपदाओं से उन क्षेत्रों को मुक्त कराया जाए जहां हर वर्ष ऐसी आपदाएं आती है। इसका सबसे बड़ा कारण है आपदा के दौरान सरकार द्वारा दी गई *मोटी रकम*‌। बाढ़ और सुखाड़ जैसी आपदाएं हमारे देश के भ्रष्ट नेताओं और अफसरों के लिए एक बहुत बड़ा कमाई का जरिया बन गया है । इससे हर वर्ष करोड़ों की कमाई की जा रही है। अगर बाढ़ और सुखाड़ जैसी आपदाओं के लिए कोई ठोस कार्रवाई की जाती है तो यह कमाई का बहुत बड़ा जरिया रुक जाएगा ।इस कारण हमारे देश के ये भ्रष्ट लोग चाहते ही नहीं कि ऐसी आपदाएं रुके।

Thursday, July 18, 2019

मेरे एहसास

तेरा साथ ही है ऐ जिंदगी, कि मैं मुस्कुरा लेता हूं , वरना लोग मुस्कुराने की भी हर्जाने भरवा लेते हैं ।

Thursday, July 11, 2019

Dialogue

रहनुमा नहीं मैं तेरा कि तू मुझे खुदा मान ले,बस तेरी फिक्र है मुझे

Sunday, July 7, 2019

Dialogue

आशिकी करनी हो तो पागलों से करो,क्योंकि समझदार दुनिया की फिक्र करते हैं और पागल आपकी फिक्र करेंगे

Dialogue

झूठी लोगों से मोहब्बत करने से ज्यादा अच्छा है झूठी शराब पीना

Saturday, July 6, 2019

मेरे एहसास

मुस्कुराने की वजह हम नहीं, गुनगुनाने की वजह हम नहीं,रूठ जाने की वजह हम नहीं,रोने की वजह भी हम नहीं,तो फिर हम क्यों।

Tuesday, July 2, 2019

मेरे एहसास

वो वक्त भी आएगा जब तेरे बग़ैर जी लेंगे, पहले तेरीे यादों में जीते थे,अब तेरी यादों को बेच कर जिते हैं ।

Friday, June 28, 2019

मेरे एहसास

वक़्त जरूर रूठ गए हैं, पर यादों का क्या, वो तो अपने हैं, फिर उन्हीं में खो जाते हैं।

Tuesday, June 4, 2019

मेरे एहसास

लेखकों के पास एक खूबसूरत कला होती है ,वह अपने दर्द, खुशी, आंसू को अपने लफ्जों से, आंखों से नहीं बल्कि शब्दों में लिखकर बयां कर देते हैं।

Saturday, June 1, 2019

मेरे एहसास

सोचा कुछ फरियाद उनसे भी कर ले,जिसने उन्हें बनाया। आवाज आया फरियादे औकात देख कर किया कर ।

मेरे एहसास

उम्र तो ना जाने कितने गुजर गए, पास बैठकर भी दूरियां ना जाने कितने बढ़ गए , कभी पूछा नहीं वो शब्द, जो खुद को भुला दिया। फिर सोचना क्या था,हमने खुदा को ही फिर से मुजरिम बना दिया

Thursday, May 30, 2019

मेरे एहसास

गुनाह करूं या ना करूं,मुजरिम तो हम ही हैं इस दिल के । अब सजा जो भी मिले, मंजूर है हमें हंस के।

Wednesday, May 29, 2019

मेरे एहसास

कुछ तो दिल को यकीन हुआ होगा,ऐसे ही किसी को कोई खुदा नहीं मानता। रूठी तो मान भी जाती,पर शायद वक्त बेवफा निकल गई।

Tuesday, May 28, 2019

मेरे एहसास

अब छुपा लेता हूं खुद को तेरी आहट से , कि कहीं तुम मुड़ ना जाओ। अब तेरी परछाइयां को छूने से भी डरता हूं मैं, कहीं वो भी हम से रूठ ना जाए।

Friday, May 17, 2019

मेरे एहसास

आंखें खुली तो उनकी तस्वीर का दीदार हो गया। आंखें बंद की,तो एक गुनाह हो गया ,हमें ख्वाब में भी उनसे प्यार हो गया।

Saturday, May 11, 2019

मेरे एहसास

वजह चाहे जो भी हो,मुस्कुरा तो लेता ही हूं । साथ कोई हो या ना हो, कुछ दूर चल तो लेता ही हूं। मंजिल मिले या ना मिले, रास्ते ढूंढ तो लेता ही हूं।

Thursday, May 9, 2019

मेरे एहसास

कहीं शाम थी,तो कहीं सुबह, तो इसमें वक्त का क्या कसूर, कहना है तो कहो उन बादलों से,जो वक्त देखकर बदल जाते है ।

Sunday, May 5, 2019

Reply by a hurt guys

एक लड़का का दिल बार बार तूट जाता था,तब एक लड़की ने उस लड़के से सवाल किया, क्या तुम्हें दर्द नहीं होता? तब उस लड़के का प्यारा सा जवाब आया! "जिंदगी हाथों से कब छूट जाए यह कौन जानता है,मरे तो हम पहले भी थे, तो आज फिर से हम मर जाए,तो यह कौन जानता है"।

Wednesday, May 1, 2019

मेरे एहसास

ए वक्त जरा रुक भी जा, तुझे इतनी जल्दी भी क्या है,रास्ते भी तेरा होगा ,मंजिल भी तेरा होगा, कहीं थक रुक जाऊं तो माफ करना, मेरा हार भी तेरा होगा।

Monday, April 29, 2019

मेरे एहसास

झूठी थी आंखें तुम्हारी,झूठा था यकीन हमारा, ये दुनिया कह गई। ना जाने यह हक उन्हें कौन दे गया।

Wednesday, April 24, 2019

Dialogue

वो किन्हीं के बाहों में लिपट कर मुस्कुरा रही थी और उन्हें मुस्कुराता देख मेरे दिल को सुकून था कि वो मुस्कुरा रहीे हैं।

Tuesday, April 16, 2019

मेरे एहसास

रूठ सी गई है जिंदगी, पर खामोशी अभी भी कुछ बाकी है, वजह तो मालूम नहीं, पर चंद मुस्कुराहट अभी भी कुछ बाकी है, वजह तो मालूम नहीं,पर चंद ख़्वाब अभी भी कुछ बाकी है ।

Thursday, April 11, 2019

मेरे एहसास

माना दुनिया की नाराजगी जायज है,पर एक दिन हम क्या रूठें, दुनियां हमें बेवफा ही समझ गई ।

Tuesday, April 9, 2019

मेरे एहसास

खामोश बैठा हूं मैं, इस दर्द में की शब्द कहां से ढूंढ कर लाऊं, ना अब इस दिल में दर्द है ना है खुशी।

Sunday, March 31, 2019

Fun

लोग कहते हैं "तुम मेरी जिंदगी हो, तुम मेरे जिंदगी हो " मैंने सांसो को रोक कर,मैंने ज़िंदगी से पूछा,बताओ कैसा लगा ?, झट से जवाब आया,पहले जिंदगी को तो छोड़ दो ।😝😝😝😝😝

Saturday, March 9, 2019

मेरे एहसास

उनकी मुस्कुराहट पर मेरा कोई हक तो नहीं,पर उन्हें मुस्कुराता देख अच्छा लगता है.

Saturday, March 2, 2019

मेरे एहसास

उसकी ठुकराई हर वो चीज नीलाम कर दिया हमने,पर ना जाने ये दिल नीलाम क्यों नहीं हो पाया अब तक।

Friday, March 1, 2019

I'm with life

जिंदगी की हकीकत इतनी झूठी भी नहीं की,बस इसे जिंदगी मान कर बिता दूं । माना कि तुझे जीना आसान नहीं, पर तेरे साथ चलने में क्या हर्ज है। तुझे मुस्कुरा कर खुद के साथ चलते देखा है, साथ चलूं तेरे दर्द में तो क्या हर्ज है। बीत गया वक़्त तेरे साथ में, दो कदम और चलू, तो क्या हर्ज है।

Saturday, February 23, 2019

मेरे एहसास

तनहाइयां मुझे पसंद है ,सुना है तन्हाइयों में तुम बहुत याद आती हो।

Friday, February 22, 2019

मेरे एहसास

खुद का तो आशियाना बदल दिया है हमने,पर उन एहसासों को कैसे बदलूं,जिसे दिल ने अपना आशियाना मान बैठा है ।

मेरे एहसास

ये वक्त भी अजीब है ना,खुद तो आगे बढ़ जाता है,पर ना जाने कितने एहसासों को पीछे छोड़ जाता है ।🙂

Monday, February 18, 2019

मेरे एहसास

ए वक्त जरा रुक जा,माना की तुझे जल्दी है, पर तुझे कहूं भी ना कुछ, यह भी तो गलती है। चलो मिलकर साथ चलें,कहीं तुम रुकना तो कहीं हम।

Sunday, February 10, 2019

मेरे एहसास

जिंदगी जीना भुल सा गया हूं मैं, पर अभी भी कुछ बाकी। अगर भुल जाऊं उन्हें मैं,तो मेरे पास होने के लिए होगा क्या।

My Feelings

Face is just like a book cover,if you want to know it , open the book and read it.

Wednesday, February 6, 2019

मेरे एहसास

ना मिले थे कभी,ना मिलेंगे, पर जमाने को कौन कहे, जिन्हें शिकायत हर वक्त रहती है,कभी तो मिले थे ।

Tuesday, February 5, 2019

मेरे एहसास

हम भी यही सोच रहे थे, वो भी यही सोच रहे थे, चलो अब मुस्कुराकर दूर चले जाते हैं। मुस्कुरा वो भी रहे थे,मुस्कुरा हम भी रहे थे, वो खुशी से मुस्कुरा रहे थे, और हम दर्द छुपा कर मुस्कुरा रहे हैं।

Sunday, January 27, 2019

मेरे एहसास

माना की हम आपके काबिल नहीं, पर यकीन मानिए,हमने अपने आप को कभी इस लायक समझा भी नहीं ।

Thursday, January 17, 2019

मेरे एहसास

ना जाने कितने ख्वाब है,आज हमने खुद को तड़पते देखा है,चलो कहीं दूर आशियाना बनाते हैं,जीना तो सीख जाऊंगा उनके बगैर। हकीकत तो होगा ही, आज ना हुआ तो कल।

Dialogue

जितना दर्द देना है देले खुदा, पर याद रखना,अगर मैं रूठ गया तो वक़्त पीछे छूट जाएगी।

Wednesday, January 9, 2019

मेरे एहसास

आखिरी दिन,बता भी दो,कैसे गुजारे, कब तक जगाऊं,यह भी बता दो,पलक भी है,सोने को बेकरार।

Tuesday, January 8, 2019

Dialogue

ना नाराज हूं,ना रुठा हूं,बस अब अपनी मौज में अब जीना सीखा हूं ‌। क्यों नाराज रहूं मैं दुनिया से, दुनिया से ही तो जीना सीखा हूं ।

Thursday, January 3, 2019

मेरे एहसास

वजह ना पूछ मुस्कुराने की, बेवजह ही मुस्कुरा लिया करता हूं। कभी मुस्कुराते देख लिया कर, शायद बेवजह मुस्कुराने की वजह मालूम हो जाएगी तुम्हें।