Thursday, July 30, 2020

#JusticeForSushantSinghRajput

दर्द में वो आंसू बहा रहे थे, प्यार के किस्से सुना रहे थे, दर्द की दाग जब उन पर ही लगी, जिन्हें वो गैर बता रहे थे, अब उसे ही अपना बता रहे। #JusticeForSushantSinghRajput

Tuesday, July 28, 2020

A Silent Word

खामोशियां कभी लफ्जों की गुलामी नहीं करती, अगर तुम्हें यकीन ना हो तुम शोर मचाना, मुर्दे कभी उठा नहीं करते।

मेरे एहसास

हर किसी को किसी से मोहब्बत है ,मोहब्बत करना गुनाह तो नहीं। तो फिर खामोशी क्यों, नाराजगी भी क्यों, बस एक मुस्कुराहट और कुछ नहीं।

Saturday, July 25, 2020

मेरे एहसास

सफर लंबा है ,सोचा कुछ यादों को साथ ले चलूं, यादें भी नाराज हो गई, कही हर बार दिल बहलाने के लिए मैं ही क्यों?

मेरे एहसास

कभी मुस्कुराहट का भी कोई नाम दे दो, हर रोज गमों पर तो पर्दा डालता ही है, बेवजह मुस्कुराना कुछ और ही बताती है।

Wednesday, July 22, 2020

Dialogue

सुना है तेरे दिल में राज छुपा है, अक्सर वक्त गुजर जाने पर ,चीजें बर्बाद हो जाया करते है।

Tuesday, July 21, 2020

Dialogue

सिर्फ दर्द है इनमें, कोई तो लिखा होगा इन शब्दों को, शायद वह भी मेरी तरह टूटा होगा।

Friday, July 17, 2020

याद आए, तो मुस्कुरा देना

कभी हमारी याद आए तो मुस्कुरा देना, तुम्हारी मुस्कुराहट मुझे बता देगी,दिल का एक ऐसा कोना भी है जहां मैं रहता हूं।

Wednesday, July 15, 2020

ख्वाहिशें थी ,कोई हकीकत नहीं


सुना है ख्वाहिश कोई चुरा ले गया, अब उन्हें कौन बताए,ख्वाहिशें थी ,कोई हकीकत नहीं, फिर ख्वाहिशें सजा लेंगे।

Tuesday, July 14, 2020

Nepal's independence is now in the hands of the people of Nepal


चीन बहुत ही शातिर देश है, चीन जिस क्षेत्र को हथियाना चाहता है ,पहले वह उस क्षेत्र के लोगों को उस क्षेत्र के सुरक्षा देने वाले देश के प्रति इतनी नफरत पैदा करवाता हैकि, सुरक्षा देने वाले देश साथी उसका साथी ना दें, और जब चीन को लगता है तब इस क्षेत्र को सुरक्षा देने वाले कोई नहीं है तो चीन उस क्षेत्र पर कब्जा कर लेता है । चीन तिब्बत वाली चाल नेपाल के साथ भी खेल रहा है। जब भारत आजाद हुआ था ,तब चीन के उकसावे पर तिब्बत के सरकार बार-बार भारत सरकार को यह Notice दे रही थी, अंग्रेज अब जा चुके हैं, हिमालयन क्षेत्र तिब्बत के हैं, इसे अब तिब्बत के हवाले कर देना चाहिए। और इसका परिणाम यह हुआ की चीन ने तिब्बत की सहायता करने के झूठी दिलासा देकर चीन ने तिब्बत पर ही कब्जा कर लिया और भारत कुछ नहीं किया। चीन नेपाल के साथ भी सारी वहीं परिस्थितियां तैयार कर रहा है, जो तिब्बत के साथ किया था। अब यह फैसला नेपाल के लोगों को करना हैकि,वह अपना देश तिब्बत की तरह चीन को सौंपना चाहते हैं या वह एक स्वतंत्र देश में रहना चाहते हैं। यह तो साफ है की नेपाल की मौजूदा जो सरकार है वह चीन के द्वारा ही बनवाई गई सरकार है।

Sunday, July 12, 2020

मेरे एहसास

कैसे हम तुम्हें भुलाए, मेरे यादों की यादों में तुम हो, रास्ते खत्म हो जाते है,कैसे तुम्हें हम यू छोड़ आए, हकीकत जो भी हो, पर मेरी हकीकत तो तुम ही हो।

Wednesday, July 1, 2020

Dialogue

आप कितने ताकतवर हो, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता,आपके साथ कितने लोग हैं,फर्क बस इससे पड़ता है।