Thursday, April 30, 2020

मेरे एहसास

शायरों की दुनिया भी अजीब होती है, वो अपनी ही दुनिया में जीते हैं और एक दिन अपनी ही दुनिया में मर जाते हैं । एक शायर अपने जिंदगी के आखिरी पड़ाव में अपनी आत्मा से कहता है
" तू मेरी ना हो सकी यह हकीकत है ,पर एक और हकीकत यह भी हैंकि, तू किसी और की भी ना हो सकी"।

Monday, April 27, 2020

क्यों जरूरी था जमातियों के लिए अलग से आंकड़ा जारी करना

हमारे देश में आज एक नया बहस छिड़ी हुई है,केंद्र सरकार जमातीयों के लिए अलग से briefing क्यों देती है। सरकार इस महामारी को धार्मिक रंग दे रही है। आज पूरी दुनिया इस सच्चाई को जान रही है कि यह महामारी कोई धर्म पंथ नहीं जानती, ये किसी को हो सकत है। हमने Social Media पर हजारों ऐसे Post देखें, जो सीधे तौर पर इस महामारी को challenge कर रही है कि,हमें यह नहीं होगा, यह महामारी हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता। ये वही जमाती लोग हैं जिनके दिमाग में डाल दिया गया हैकि #COVID हमारा कुछ नहीं कर सकता है, जमातीयों के अलग से आंकड़े जारी करने से कम से कम इससे यह तो पता चला उन लोगों को कि #COVID उनका भी बिगाड़ सकता है। एक महामारी है जो कोई धर्म पंथ नहीं देखता , ये किसी को हो सकता है

मेरे एहसास

मुझे मालूम है ए वक्त ,तू बड़ा जालिम है, कभी लौटकर नहीं आता, तेरे गुजर जाने का शोक क्यों करूं मैं, इसलिए हर रोज जी लेता हूं अपनी जिंदगी।

Friday, April 17, 2020

मेरे एहसास

यह सोचकर जिए जा रहा था, जिंदगी मुकम्मल नहीं है उनके बगैर , बिछड़ कर जाना, उनके बगैर भी जिंदगी जी जा सकती है।

Wednesday, April 15, 2020

मेरे एहसास

मुसाफिर था, सोचा आशियाना बना लूं ,पर हवाओं को कहां मंजूर था, अपने साथ सब कुछ उड़ा ले गई।

Friday, April 10, 2020

My Virtual Words For Corona virus (COVID-19)

Our country is distributing "Hydroxychloroquine " medicine all over the world and it is being said that ,the patients who are suffering from Corona virus (COVID-19) , this drug is improving and they are recovering, but this is true. I think maybe not, this drug is not killing the Corona virus (COVID-19), maybe this drug is controlling its number that means stopping and weakening the Corona virus (COVID-19), As the crona virus begins to weaken. The immune system of our body is destroying it ,kill it.

पूरी दुनिया में हमारा देश Hydroxychloroquine दवा को बांट रहा है और कहा जा रहा है इस दवा से कोरोना वायरस (COVID-19) पीड़ित मरीजों की हालत में सुधार हो रही है और वो ठीक हो रहे हैं ,पर ऐसा सच में है। मुझे लगता है शायद नहीं, यह दवा कोरोना वायरस (COVID-19) को मार नहीं रही है, शायद यह दवा रोना के संख्या को नियंत्रित यानी रोक दे रही है और कोरोना वायरस (COVID-19) को कमजोर कर रही है, जैसे ही क्रोना वायरस कमजोर पड़ रही है ,वैसे ही हमारे शरीर के immune System उसे नष्ट कर दे रही है।

Monday, April 6, 2020

मेरे एहसास

ख्वाब देखना हमने इसलिए नहीं छोड़ा कि , हमें ख्वाब देखना अच्छा नहीं लगता, ख्वाब देखता हूं ,तो उन्हें खोने का एहसास होता है, जो मुझे कतई मंजूर नहीं।

मेरे एहसास

मुस्कुरा कर कह देती कि,दूर हो जाओ मेरी जिंदगी से, हंस कर कबूल लेता, पर तेरी खामोशी ,आज भी मुझे तुमसे बांधे रखीं है।

Saturday, April 4, 2020

मेरे एहसास

सब थे हमारे पास,बस दर्द की कमी थी,बेपरवाह लोगों से मोहब्बत कर , वो ख्वाहिश भी पूरी हो गई।

Wednesday, April 1, 2020

मेरे एहसास

लिखने को तो बहुत कुछ लिख दूं ,पर अब खास नहीं है लिखने को, अब जिंदगी के कुछ पन्ने बचा लेता हूं ,कभी तो खास होगा ,कुछ लिखने को।