Sunday, September 15, 2019

देश के अर्थव्यवस्था में मंदी आई है या मंदी का डर दिखाया जा रहा है


देश के अर्थव्यवस्था में मंदी आई है या लाई जा रही है। अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में जाते हैं तो यह साफ नजर आएगा आपको कि,खाने-पीने के चीजों से लेकर पहनने वाले चीजों तक लोकल manufacturing Product अपना पकड़ मजबूती से बना रहा है। लोकल manufacturing Product दुकानदारों को अधिक profit दे रही है जिस कारण दुकानदार उनके product को अधिक preference देकर बेच रही है जिससे नामी-गिरामी कंपनियों के उत्पादों के उपयोग में कमी आ रही है।

No comments:

Post a Comment