Thursday, July 25, 2019

वाह रे समुंदर,जीना कोई तुमसे सीखे

हर बार ओ टकराकर टूट जाती है, पर हौसले का जवाब नहीं, मुस्कुराकर वो फिर से जोर लगाती है और फिर से टूट जाती है। टूट कर मुस्कुराना और मुस्कुरा कर टूट जाए,वाह रे समुंदर,जीना कोई तुमसे सीखे।

Wednesday, July 24, 2019

Dialogue

जिंदगी उन शर्तों में बीत गई कि, तुम नहीं तो कोई और नहीं, और वो हमें भूलने की नाकाम कोशिशें करते रह गए ।

Sunday, July 21, 2019

Dialogue

जिंदगी उन शर्तों में बीत गई कि, तुम नहीं तो कोई और नहीं,और वो अपनी शादी के जश्न में डूबी थी।

मेरे एहसास

कल्पनाओं की दुनिया में जीना इतना आसान नहीं होता दोस्त, यहां खुद से खुद का आंसू पोंछने पड़ते है ।

Saturday, July 20, 2019

बाढ़ और सुखाड़ बना मोटी रकम कमाने का जरिया

कड़वा है पर सच है देश में कहीं सुखाड़ तो कहीं बाढ़ की स्थिति बनी हुई है ये प्राकृतिक आपदा है इसे कोई रोक नहीं सकता, लेकिन हमें यह भी समझना चाहिए की प्राकृतिक आपदा वह आपदा है जो अचानक आ जाए। हम उस प्राकृतिक आपदा को प्राकृतिक आपदा नहीं कह सकते हैं,जो हर साल वही क्षेत्र विशेष में घटती हो,लेकिन देश के अधिकांश वहीं हिस्सों में बाढ़ सुखाड़ आते हैं,जहां हर वर्ष आते हैं। चाहे वह राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार,उन्हें यह पता होता है किए इन हिस्सों में हमेशा बाढ़ की और सुखाड़ की स्थिति बनी ही रहती है,फिर भी अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। यह चिंता का विषय है । और मेरा यह मानना है की देश के भ्रष्ट नेता और नौकरशाह चाहते ही नहीं की ऐसी आपदाओं से उन क्षेत्रों को मुक्त कराया जाए जहां हर वर्ष ऐसी आपदाएं आती है। इसका सबसे बड़ा कारण है आपदा के दौरान सरकार द्वारा दी गई *मोटी रकम*‌। बाढ़ और सुखाड़ जैसी आपदाएं हमारे देश के भ्रष्ट नेताओं और अफसरों के लिए एक बहुत बड़ा कमाई का जरिया बन गया है । इससे हर वर्ष करोड़ों की कमाई की जा रही है। अगर बाढ़ और सुखाड़ जैसी आपदाओं के लिए कोई ठोस कार्रवाई की जाती है तो यह कमाई का बहुत बड़ा जरिया रुक जाएगा ।इस कारण हमारे देश के ये भ्रष्ट लोग चाहते ही नहीं कि ऐसी आपदाएं रुके।

Thursday, July 18, 2019

मेरे एहसास

तेरा साथ ही है ऐ जिंदगी, कि मैं मुस्कुरा लेता हूं , वरना लोग मुस्कुराने की भी हर्जाने भरवा लेते हैं ।

Thursday, July 11, 2019

Dialogue

रहनुमा नहीं मैं तेरा कि तू मुझे खुदा मान ले,बस तेरी फिक्र है मुझे

Sunday, July 7, 2019

Dialogue

आशिकी करनी हो तो पागलों से करो,क्योंकि समझदार दुनिया की फिक्र करते हैं और पागल आपकी फिक्र करेंगे

Dialogue

झूठी लोगों से मोहब्बत करने से ज्यादा अच्छा है झूठी शराब पीना

Saturday, July 6, 2019

मेरे एहसास

मुस्कुराने की वजह हम नहीं, गुनगुनाने की वजह हम नहीं,रूठ जाने की वजह हम नहीं,रोने की वजह भी हम नहीं,तो फिर हम क्यों।

Tuesday, July 2, 2019

मेरे एहसास

वो वक्त भी आएगा जब तेरे बग़ैर जी लेंगे, पहले तेरीे यादों में जीते थे,अब तेरी यादों को बेच कर जिते हैं ।