Tuesday, June 30, 2020

Keep your mobile away from your confidential meeting


अगर आप अपने Mobile को Switch off कर Meeting में बैठते हैं, तो आप इस गलतफहमी में ना रहे कि, आपके Mobile पर कोई नजर नहीं रख रहा है। Mobile Companies Battery Inbuilt Mobile इसीलिए बना रहे हैंकि,आपके Mobile Switch off होने के बाद भी आपके Mobile पर नजर रखा जा सके, मेरा उन लोगों से अनुरोध है ,जो देश की सुरक्षा में लगे हैं और कोई महत्वपूर्ण Meeting में बैठे हुए हैं ,वह अपना Mobile Meeting से दूर ही रखें ।

Monday, June 29, 2020

Why are our country's #Liberals crying to rise the prices of petrol and diesel?


हमारे देश के बुद्धिजीवी लोग लंबी-लंबी Articles लिख रहे हैकिं देश में Petrol, diesel का दाम बढ़ गया है, लेकिन इस बात पर कोई Articles नहीं लिख रहे हैंकि, हमारी सरकार करोड़ों रुपए हर दिन Covid-19 के Test और उनके इलाज पर खर्च कर रही है। लगभग देश में 180000 से 190000 प्रतिदिन Covid-19 मरीजों का Test किया जा रहा है। एक Test का private hospital ₹2500 ले रहे हैं । अगर हम मान लेते हैं की Government को एक Covid-19 Test में ₹1000 की खर्च आती है, तो प्रतिदिन सरकार सिर्फ Covid-19 की Testing के लिए लगभग 180000*1000=₹180,000,000 खर्च करती है। यह खर्च सिर्फ नए मरीजों के लिए। और 3 से 4 दिन बाद, उन मरीजों का दोबारा Test किया जा रहा है जिनका Covid-19 Testing पहले positive आया था। इतना सारा रुपया सिर्फ और सिर्फ Testing पर खर्च होती है बाकी और को आप जोड़ लो।

Sunday, June 28, 2020

Nobody will make you cry


तन्हाईयों में जीना सीख लो दोस्त ,अगर सीख लिए, तो तुम्हें कोई रुला ना पाएगा ‌।

शायद उन्हें यह ख्याल आए !


चाहत है दिल की, कि उनकी चाहत में, पूरी उम्र तन्हा गुजार दूं, मेरे मीट जाने पर शायद! मेरे मीट जाने पर, शायद उन्हें यह ख्याल आए ,की कोई मुझसे इतनी भी मोहब्बत करता था।

Thursday, June 25, 2020

खामोशियां


खामोशियां बहुत कुछ कहती है, पर सुनने का गुनाह ना करना, अक्सर खामोशियां बदल जाया करती है।

Sunday, June 21, 2020

मेरे एहसास


इश्क है तो कबूल कर,दिल में छुपा कर रखे हो क्यों, माना कुछ मजबूरियां हैं, साथ ना चल तू सही, साथ हो तो सही, फिर देखते हैं क्या होता है, एक बार नजरें मिलाओ तो सही।

अनकहे शब्द


अगर तुम्हें खुद के बारे में जानना है तो इतिहास पढ़ो, इतिहास वो आईना है, जो तुम्हें बताएगा कि, तुम हो कौन?

Friday, June 19, 2020

चीनी सामानों का बहिष्कार करो, अपना नुकसान नहीं


चीनी सामान के boycott का मतलब यह नहीं है चीनी सामान को पहले खरीदो फिर तोड़ो या खरीदे हुए सामान जो आपके पास है ,उसको तोड़ के चीनी सामानो का बहिष्कार नहीं किया जा सकता है, बल्कि हम अपना ही नुकसान कर रहे हैं । चीनी सामान का boycott मतलब है कि अब चीनी सामान नहीं खरीदना है ‌। मतलब अब चीन को पैसा नहीं देना है। दूसरी बात, लोग IPL में Vivo के sponsor CANCEL करने की मांग उठ रही है,विज्ञापनों के प्रचार करने वाले स्टारों पर बोला जा रहा है कि इनका प्रचार मत करो। अब बात हमारी समझ में यह नहीं आ रही है कि ये लोग तो चीन से पैसा लेते हैं, देते तो है नहीं‌। और ना ही इनके पैसे से देश विरोधी नारे लगाते हैं। तो फिर इस प्रकार के संदेश क्यों। जिन्हें प्रचार करना है करने दो ,हम चीनी सामान को खरीदेंगे ही नहीं । इस प्रकार हम 2-2 तरह से नुकसान कर सकते हैं ,पहला हम उनके सामान नहीं खरीदेंगे और दूसरा वो जो प्रचार पर खर्च करेंगे वह भी उनका बेकार जाएगा।

Monday, June 15, 2020

मेरे एहसास


अगर मैं आसमां पर भी हूं, पर ख्वाहिशें इतनी ही पालता हूंकि ,जब जमीन पर आऊ तो जी सकूं, हां मेरे चाहने वाले कम हो सकते हैं, या हो भी नहीं सकते, पर खुद से चाहना क्यो कम कर दूं।

मेरे एहसास(lines of my Novel)


तेरी नाराजगी से रूठा हूं मैं, अब मनाने की कोई वजह ना रही, अब भला तस्वीरों से कैसी शिकायत।

Sunday, June 14, 2020

मेरे एहसास


ऐ जिंदगी कभी तुमसे कोई सवाल ना किया, जिधर बोला दौड़ता गया मैं, अब थक गया हूं ऐ जिंदगी, कोई तो मंजिल मुकम्मल कर दे।

मेरे एहसास(lines of my Novel)


रूठना ही था, तो बता देते, हम भी मनाना सीख लेते, यूं ही छोड़ गए, छोड़ते वक्त क्या तुम्हें यह ख्याल नहीं आया ,मेरे बगैर उसका क्या होगा।

मेरे एहसास(Lines of my Novel)


तेरा गम ,उन्हें भी होगा ,जो तेरे ना थे, एक दफा पूछ तो लेते,जाने से पहले।

Friday, June 12, 2020

मेरे एहसास


तुम कहो तो जिंदगी, तुम्हें कुछ और वक्त दे दूं, वक्त गुजरने पर ,तुम्हें यह शिकायत तो नहीं होगी कि, हमने तुम्हें वक्त ना दिया।

Thursday, June 4, 2020

मेरे एहसास


बस कर ए दर्द ,अब रुक भी जा ,अब आगे कोई रास्ता नहीं, मिटना ही तेरी मंजिल था,तो फिर साथ में चले ही क्यों थे।