Friday, August 28, 2020

मेरे एहसास

 संभल कर चलना,रास्ते अभी बाकी है, ठोकरे कई खाई होंगे तुम, संभलना सीख लिए होगे अब तुम।

Wednesday, August 26, 2020

मेरे एहसास

दूर ना हो जाना खुद से,फासले कभी बढ़ा भी लिया करो,जरूरी नहीं,हर रोज उनके यादों में खो जाना।

Wednesday, August 19, 2020

Who will win the game

 पत्ते तुम भी खेलो, खेलेंगे हम भी एक खेल, बाजी तेरी भी होगी ,बाजी मेरी भी होगी , देखते हैं ,जीतता कौन है ये खेल ?

Tuesday, August 18, 2020

मेरे एहसास

 पूछा मैंने उन रेतों से ,तुम तो कभी पत्थर हुआ करते थे ,रेत कैसे बन गए?, क्या तुमने भी किन्ही से मोहब्बत कर लिया था, जो इस कदर टूट गए।

Listen to the heart

 दुनिया क्या कहेगी ,दुनिया क्या सोचेगी ,अगर इन बातों को सोच कर जिओगे, तो जिंदगी जिंदगी नहीं ,बोझ बन जाएगी और इस बोझ को दुनिया, परिवार ,समाज के लिए ढोना पड़ेगा जिंदगी भर।

जिंदगी जीनी है तो दिल की सुनो और बिंदास जीओ।

Saturday, August 15, 2020

मेरे एहसास

 रुका मैं भी यहां था, रुके तुम भी यही थे, हम तेरे वास्ते और तुम मेरे वास्ते ,ख्याल अच्छा था हमारा !

Tuesday, August 11, 2020

मेरे एहसास

 बड़ी मुश्किल में था मेरा दिल,बड़ी मुश्किल में  था मेरा दिल, फिर मैंने इसे समझाया, तेरे ना होने पर भी ,कुछ नहीं बदलेगा और तेरे होने पर भी, कुछ नहीं बदलेगा, फिर तेरे तड़पने का क्या फायदा ?

मेरे एहसास

 मचा दो दिल में तुम भी शोर, जो तुम लफ्जों से ना कह सकी इस दुनिया से ,दुनिया तेरी धड़कन से सुन ले।

Monday, August 10, 2020

What will happen after the end of the Coronavirus(My Virtual Words)

हमारा शरीर प्रदूषित वातावरण में अपने आप को अनुकूलित करने में बहुत ज्यादा समय लेता है, अर्थात शरीर बहुत धीरे-धीरे अपने आप को प्रदूषित वातावरण में अनुकूलित कर पाता है। परंतु हम जैसे ही शुद्ध वातावरण में जाते हैं, तो हमारा शरीर शुद्ध वातावरण में अपने आप को बहुत जल्द ढाल लेता है और बहुत जल्द इस वातावरण में अनुकूलित हो जाता है। Coronaviru के कारण वातावरण शुद्ध हुआ है, वायु प्रदूषण बहुत ही कम हुआ है और हमारा शरीर वायु प्रदूषण कम होने के कारण अपने आप को इस माहौल में बहुत जल्दी अनुकूलित कर लिया है। अगर Coronavirus का अंत कुछ दिनों में हो जाता है, तो हमें Coronaviru संक्रमण से भी अधिक सावधानी बरतनी होंगी ,क्योंकि Coronaviru अंत के बाद पुनः बेतहाशा पहले की तरह वायु प्रदूषण होगी और अगर हम यह प्रदूषित वायु ग्रहण करते हैं,तो श्वास संबंधी बीमारियों का सबसे अधिक खतरा होगा। क्योंकि हमारा शरीर शुद्ध वायु के लिए अनुकूलित हो गया है। अतः CoronaVirus के अंत के बाद भी हमें कुछ महीने तक अपने शरीर को प्रदूषित वातावरण में अनुकूलित होने के लिए भी समय देना होगा ,इसलिए इस Covid-19 संक्रमण के अंत होने के बाद भी हमें चेहरे पर मास्क जैसी सावधानियां बरतनी ही होंगी। अगर हम ऐसा नहीं करते हैं,तो शायद Corona Virus संक्रमित मरीजों से भी ज्यादा मरीज अस्पतालों में नजर आएंगे। Corona महामारी से भी ज्यादा भयावह स्थिति हो जाएगा। Corona संक्रमण के समय से भी ज्यादा ventilator की आवश्यकता पड़ेगी।
अस्थमा से रोज लगभग 1000 लोगों की मौत हो जाती है ।
अतः हमें Corona संक्रमण के अंत के बाद और अधिक सावधानी बरतनी पड़ेगी।

Sunday, August 2, 2020

मेरे एहसास

जख्म की खता बस इतनी ही थी,कि वो मेरा था, अगर ना होता तो, उसे मेरी यादों में मेरी तरह तड़पना ना पड़ता।