Sunday, April 7, 2024

तेरा ख्याल

लिखूं तो क्या लिखूं तेरे बारे में, तेरा ख्याल ही काफी है, कैसे बांध दूं ,तुझे अपने शब्दों में ‌।

Thursday, March 28, 2024

Life

Life is just like a magical number,You don't know what will happen the next moment.

Thursday, February 22, 2024

शिकायत ना होती

खुद से खुद को, खुद बना लिया तुमने,हकीकत में जिए होते,
तो फिर ये शिकायत ना होती, कि तुम मुझे याद न किए।

Friday, January 12, 2024

Leader (Real or Fake)?

इन चेहरों को ध्यान से देखिए , ये वही चेहरे हैं जो अपने आप को दलित समाज के मसीहा मानते हैं। तब ऐसे नेताओं के बारे में बात करना बहुत जरूरी हो जाता है की, क्या ये हकीकत में हमारे दलित समाज के मसीहा है या सिर्फ अपने और अपने परिवार के मसीहा है। आजादी के बाद पाकिस्तान अफगानिस्तान, बांग्लादेश जैसे कट्टरपंथी मुल्क में वही हिंदू रह गए थे जो आर्थिक रूप से कमजोर थे, और हिंदुओं में 90% से अधिक हमारे ST/SC समाज के लोग थे। हमारे SC/ST समाज के इन्हीं लोगों को देश में नागरिकता देने के लिए का CAA कानून लाया गया था। यह कानून तमाम ऐसे हमारे हिंदू शरणार्थियों के लिए था जो पाकिस्तान ,अफगानिस्तान ,बांग्लादेश से प्रताड़ित होकर हिंदुस्तान आए थे ‌। लेकिन हंसी तो मुझे तमाम ऐसे नेताओं पर आती है जो इस बात का दावा करते हैं कि हम ST/SC समाज के नेता हैं, हम ही इनके सुखचिंतक हैं। और ये सारे नेता अपने वोट बैंक के कारण CAA कानून का विरोध किए थे और अभी भी विरोध कर रहे हैं।

Saturday, December 30, 2023

तुझे हम याद नहीं

हमें खुद से शिकायत हैकि, तुम अब याद नहीं। पर याद है कि, तुम याद नहीं। पर तुमसे कोई शिकायत नहीं, की तुझे हम याद नहीं।

Saturday, December 2, 2023

तुम हो

मैं खास नहीं ,कि तुम्हारी यादें बन जाऊं।हकीकत है कि तुम हो, अगर ना होते, तो तुम याद ना आते।

Saturday, November 18, 2023

फिर हुआ कैसे

निगाहें हम भी झुका लिया करते थे,जब वह सामने आ जाते थे।कमबख़्त ये इश्क फिर हुआ कैसे।