Saturday, December 24, 2022

My Diary

My Dear crush 💓, doesn't matter how much I far from your heart ❤️,but core of my heart you always alive.

Thursday, December 22, 2022

ख्वाब होते!

शायद तुम ख्वाब होते, तो तेरी मौजूदगी दिल में ना होती। पर मालूम है मुझे, तुम ख्वाब नहीं ,हकीकत हो।

Thursday, December 15, 2022

मेरी गलियों में

मेरी गलियों में ,तेरा अब रोज आना होता नहीं, तेरा दिल मुझसे उब गया है ,या कहीं और लगा बैठा हैं।

Sunday, December 11, 2022

ना हम मिले, ना वो

तन्हा सफर था या मैं, मालूम नहीं , पर साथ दोनों चल रहे थे,ना हम मिले, ना वो।

Friday, December 2, 2022

अगर मोहब्बत ना होती

मोहब्बत ही है, जो आज तक ये दिल तेरा है ,अगर ना होती, तो हर रोज इस दिल को नीलाम करता मैं।

Sunday, November 27, 2022

तेरे बगैर

जी रहा हूं तेरे बगैर, ये काफी नहीं कि तुम मुस्कुरा जाओ। बिछड़कर दर्द बहुत होता है, तेरे साथ में जी कर देखा है, तेरे बगैर भी जी कर देख लूं।

Sunday, November 20, 2022

तन्हा नहीं मैं!

कभी तेरा गम साथ है ,तो कभी तेरी हसीन यादें ,यकीनन मैं तन्हा नहीं। अगर फिर भी यकीन ना हो ,तो तुम मुझे अपनी ख्वाबों में देख लिया कर।

Saturday, November 19, 2022

बेखबर था मैं !

कोई तेरे इश्क में है , तो कोई तेरे इश्क से आजाद है।बेखबर था मैं, कि मैं तेरे इश्क से अनजान हूं।

Sunday, November 13, 2022

मशहूर मैं भी हो जाता

मशहूर मैं भी हो जाता तेरे इश्क में, अगर वक्त पर बारिश ना होती। मैं आंसू बहा रहा था और लोग समझे, बारिश का मजे ले रहा है वो।

Friday, October 28, 2022

एक मुलाकात!

काश एक दफा मुलाकात उनसे हो जाती, हम भी कह आते हैं, मोहब्बत नहीं है आपसे। वो भी फिक्र करना छोड़ देते हमारा।

Tuesday, October 25, 2022

तारों की हकीकत

तारों की हकीकत, मैं भी समझ पाता, वैसे ही एक तारा टूट गिरा। शायद तारों के शहर में भी एक दिल टूटा होगा । दर्द हमने आँसुओं में बहा दिये, यकीनन दर्द उनसे कम हुआ होगा।

Sunday, October 23, 2022

मेरी परछाइयां

कैसे कहूं कि तुम बेवफा हो, खुद की परछाइयों का साथ छोड़ते देखा है हमने । अंधेरा उस वक्त भी था, अंधेरा आज भी है। दर्द बस इतना सा है तेरे जाने का, तू लौट कर वापस आ ना सका, मेरी परछाइयों की तरह।

Saturday, October 15, 2022

सफर अभी बाकी है

हम सोचे सफर अभी बाकी है, कुछ पल और इंतजार कर लेते हैं। ना सफर खत्म हुई, ना इंतजार, खत्म क्या हुआ, तुम तो जानते हो ना।

Monday, October 3, 2022

बंदिशें आज भी है

बंदिशें कल भी थी, बंदिशें आज भी है ,तुमसे मिलने की, कल हकीकत थी और आज ख्वाब है।

Sunday, October 2, 2022

झूठे ख्वाब

कभी कोई तुम भी ख्वाब देख लिया कर। अक्सर ख्वाब झूठे होते हैं, मालूम है मुझे। पर कभी-कभी झूठे ख्वाब भी ,जीने का हौसला देती है।

Saturday, September 24, 2022

तू साथ नहीं

तू साथ नहीं ,कोई गम नहीं ,यादें अभी भी बचा कर रखा हूं। तेरी तस्वीर ,मैं भी जला दिया हूं, पर रिश्ता दिल का था, दिल से कैसे निकालूं।

Tuesday, September 13, 2022

White Money Laundering(My Virtual Word)

*White Money Laundering* हवाला कारोबार ऐसा कारोबार जो देश को दीमक की तरह चाट रहा है ,कैसे? आज हम जानते हैं। हम ऐसे समय में जी रहे हैं जहां होता सब कुछ है ,पर दिखता कुछ नहीं है ,कुछ ऐसा ही हाल money laundering का है। money laundering हर दिन ,हर पल हो रहा है, हमारे देश में और पूरी दुनिया में, लेकिन आप इसे money laundering नहीं , बल्कि आप इसे कह *white money laundering* सकते हैं। तो चलो अब हम चलते हैं ,उस हसीन दुनिया में ,जहां एक देश दूसरे देश को बर्बाद करने से लेकर आतंकवाद फैलाने तक, सब कुछ होता है इस दुनिया में , लोग देखते-देखते धनी बन जाते हैं इस दुनिया में। और इस दुनिया को कहते हैं *White Money Laundering World*. तो सबसे पहले हम बात करते हैं अपने देश के भ्रष्ट नौकरशाहों की और हमारे नेताओं की। बदलते वक्त के साथ ही ऐसे भ्रष्ट लोग अपने देश के पैसे को बाहर भेजने का नया तरीका ढूंढ लिए है, अब वह पहले की तरह नहीं बैग में पैसे ले जाओ और विदेशी बैंकों में जमा कर दो, अब ये ऐसा नहीं करते हैं। अब ऐसे लोग अपना तरीका पूरी तरह से बदल लिया है। मौजूदा समय में विकास और भ्रष्टाचार दोनों एक दूसरे के पूरक बन गए हैं, जहां भ्रष्टाचार हैं, वहां विकास है और जहां विकास है वहां भ्रष्टाचार है। अब जरा समझते हैं, आखिर कैसे? विकास कार्यों के लिए बड़े-बड़े contract दिए जाते हैं। जो हजारों ,लाखों करोड़ों के होते हैं। भ्रष्ट नौकरशाह और नेता पहले जब ये ठेके किसी कंपनी को देते थे तब उसमें उनका कमीशन होता था। लेकिन जिस कंपनी का रिकॉर्ड अच्छा रहता था उसी को ये ठेके मिलते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। लेकिन अब कंपनी का रिकॉर्ड अच्छा है या बुरा यह नहीं देखा जाता है, अब यह देखा जाता है कि ,यह कंपनी विदेशी है क्या या इस कंपनी का ब्रांच विदेशों में है क्या, अगर है तो ऐसी कंपनियां इन भ्रष्ट लोगों के प्राथमिकता में सबसे ऊपर आती है। निर्माण कार्य वाले कंपनियों से जो रिश्वत का मांग करते हैं, उन कंपनियों के विदेशी शाखों से सीधा उनका रिश्वत भ्रष्ट नौकरशाहों और नेताओं के विदेशी अकाउंट में जमा करवा दिया जाता है । और देश का पैसा बिना कुछ कहे पूछे विदेशों में चला जाता है। लेकिन अब भ्रष्टाचारी यहीं तक नहीं रुक रहे हैं इससे भी आगे बढ़ चुके हैं, बताते हैं कैसे? लेकिन उससे पहले एक सवाल हमारे और आपके जिंदगी से। अगर हम बाजार से एक LED बल्ब लेते हैं ,तो उसकी कि warranty 1 साल कि तो मिल ही जाती है। तो क्या यह 1 साल की warranty कंपनियां अपने जेब से देती है। नहीं बिल्कुल नहीं देती। अगर आप एक LED बल्ब बाजार से खरीदते हैं, तो आप मान लीजिए कि आप 3 बल्ब के पैसे कंपनी को दे रहे हैं, vehicle Insurance कि तरह। अगर आपकी गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हुई तो कंपनी आपको claim देगी नहीं तो Insurance का पैसा कंपनी का । लेकिन अगर आप insurance ही ना ले तो ,आपका पैसा आपके पास। वैसे ही LED बल्ब के साथ होता है ,अगर आप WARRANTY नहीं लेते हैं तो आपको एक ही बल्ब का पैसा देना पड़ेगा। और भ्रष्टाचारियों की नजर यही दो बल्ब पर है ये भ्रष्ट लोग रिश्वत भी लेते हैं, और कंपनियों से सामानों के warranty भी नहीं लेते हैं और warranty का जो पैसा रहता है उसे भी हड़प कर लेते हैं। और सामानों के खरीद के लिए भी सबसे पहला पैमाना यही होता है कि यह कंपनियां विदेशी है कि नहीं अगर विदेशी हैं तो ऐसी कंपनियां उनकी प्राथमिकता में सबसे ऊपर आती है। क्योंकि यह कंपनियां विदेशों में इनके अकाउंट में पैसा सीधा ट्रांसफर कर देते हैं और देश को पता भी नहीं चलता इतना बड़ा भ्रष्टाचार से देश का पैसा बाहर चला गया। यह तो कुछ बातें हुई ,जो देश का पैसा विदेशों में कैसे भेजा जाता है। अब हम बात करते हैं देश में हवाला के जरिए कैसे पैसा पहुंचाया जाता है। और विदेशों से देश में पैसा पहुंचाने का सीधा सा अर्थ होता है, देश में आतंकवाद और देश में अस्थिरता पैदा करना। और यह सब होता है दिखाकर, खुली हवा में ,कुछ भी छुपा नहीं होता है ,पर वह Money Laundering नहीं होता। जानते हैं कैसे? तो सबसे पहले हम बात करते हैं व्यापार के जरिए कैसे विदेशो से पैसा देश में, देश को अस्थिर, आतंकवादी घटनाओं के लिए भेजा जाता है देश के दुश्मन सबसे पहले एक कंपनी बनाते हैं देश में और उन कंपनियों से सामानों का उत्पादन करते हैं, इन कंपनियों के समान देश में तो ना के बराबर ही बिकता है लेकिन विदेशों में इनके product अधिक से अधिक export किया जाता है। और ये कंपनियां जिन देशों में अपना Product Export करते है ये देश अधिकतर हमारे देश के दुश्मन देश होते हैं। कहने के लिए तो यह दो देशों के बीच व्यापार होता है लेकिन दुश्मन देश भर-भर के पैसा इन कंपनियों को सामान के बदले देते हैं और मजे की बात यह है की ऐसे कंपनियों के प्रोडक्ट देश में तो इनकी कीमत बहुत ही कम होती है, लेकिन विदेश में इनकी कीमत बहुत अधिक होती है , जिससे दुश्मन देश अधिक से अधिक पैसा देश में अस्थिरता पैदा करने के लिए भेज सकें। और अब आखरी में बात करते हैं उस चकाचौंध दुनिया के बारे में जो दुनिया देखने में तो बहुत ही खूबसूरत होती है लेकिन अंदर से उतना ही खोखला होता है ।हम बात कर रहे हैं फिल्म इंडस्ट्री की। पैसा के लिए कुछ भी कर सकते हैं, इनका कोई धर्म नहीं, इनका कोई राष्ट्र नहीं, इनका कोई कर्तव्य नहीं ,इनका राष्ट्र धर्म नहीं, इनका सारा धन, कर्तव्य सब कुछ पैसा होता है। अगर इनका फिल्म देश में ना चले, तो ये उन राष्ट्रों को ढूंढते हैं ,जो राष्ट्र हमारे देश का भला नहीं चाहते। और जब इनका बात बन जाता है ,तब ये अपनी फिल्में ऐसे देशों में release करवाते हैं। और मजे की बात, ऐसे देशों में इनकी फिल्में इतनी चलती है, और इतनी कमाई करती है जितना देश में भी नहीं करते। लेकिन इस बार कमीशन दुश्मन देश तय करता है, और दुश्मन देश के पैसे हमारे देश के किसी बैंक अकाउंट में जमा नहीं होते ,बल्कि यह देश के दुश्मनों को दी जाती है, जिससे आतंकवादी गतिविधियों में सहायता मिलती है।

Saturday, September 10, 2022

क्या गुनाह हुआ

वक्त बहुत गुजर गया है, शाम अभी बाकी है। ना जाने हमसे क्या गुनाह हुआं, अभी तक हमें चांद का दीदार ना हुआ।

Thursday, September 8, 2022

तुम्हारी नफरतें

तुम्हारी नफरतें, जानता हूं मैं,बात क्या है, मैं नहीं जानता, पर इतना मालूम है मुझे, मेरे चाहने वाले बहुत हैं।

पर दिल को सुकून है

अगर खामोशियां ही थी,तेरे लफ्ज़ पे, तो बता देते। आवाज मैं भी ना लगाता, पर दिल को सुकून है, मैंने इश्क छुपाया नहीं दुनिया से।

Friday, September 2, 2022

अगर मालूम होता!

अगर मालूम होता, की तुम बेवफा हो जाओगे ,तो बेवफाई का ये गुनाह भी अपने सर ले लेता।

Thursday, September 1, 2022

तुम झूठे हो

कब तक कहोगे तुम ,कि तुम झूठे हो। यकीनन मोहब्बत पत्थर से कर बैठे हो, अगर पत्थर ना होती, तो ये गुनाह, वो भी कर देती।

Saturday, August 27, 2022

शब्दों के जादूगर ना तुम थे, ना मैं

शब्दों के जादूगर ना तुम थे, ना मैं। मैं हूं ,ये मैं याद दिलाता रहूंगा, तुम हो, ये तुम याद दिलाते रहना ,हमारी शुरुआत भी कुछ ऐसी ही हुई थी और अंत भी होगी।

Thursday, August 18, 2022

सुकून है

याद तुम्हारी अब भी आती है, सुकून है मुझे इस बात का, कि तुम आज भी याद हो मुझे।

Tuesday, August 16, 2022

वो लोग

अक्सर वो लोग लफ्जों में खामोश हो जाते हैं, जो खास होते हैं, दिल देखता कौन है जनाब।

Thursday, July 28, 2022

कोई ढूंढ लेता

कितने राज दफन करूं इस सीने में, अगर दिल मिट्टी का और राज धातु के होते, तो सुकून होता, मेरे ना रहने पर कोई तो ढूंढ लेता।

Monday, July 18, 2022

कैसी नाराजगी

तुमसे नाराजगी कैसी,बेवजह नाराज हूं तुमसे, सोचा बता दूं। हक तो कभी दिया नहीं।

Saturday, July 16, 2022

सफर

सफर में तन्हा ही था फिर तुम आए, दो कदम साथ भी चले तुम, फिर मैं पीछे छूटा या तुम, हम आज तक सोचते हैं सफर में जल्दी किन्हें था । कभी मिलो तो बता देना मंजिल मिली या सफर में आज भी मेरी तरह तन्हा हो।

Friday, July 8, 2022

कुछ यादें

दर्द चाहूं तो मैं भी बांट दूं, सुना है दर्द बांटने से कम हो जाती है। पर दर्द में भी तुम हो और तुझे बांटना मुझे मंजूर नहीं।

Saturday, June 18, 2022

ख्वाहिश

लिखने की ख्वाहिश अभी भी जिंदा है, बस अब तेरी तस्वीर धुंधली हो गई है।

Monday, June 6, 2022

सवाल किया करो

सवाल किया करो तुम भी मेरी खामोशियों का। अगर फिर भी जवाब ना आए,तो समझ लेना, अब तुमसे कोई नाराजगी नहीं।

Sunday, May 29, 2022

ऐ जिन्दगी

मुझसे दिखावा ना कर ऐ मेरी जिंदगी।माना मुझसे अलग हो तूम,पर तेरी हर राज जानता हूं मैं ।

Saturday, May 28, 2022

बारिशें

बारिशें अब भी होती है ,सवाल ये नहीं है, सवाल बस इतना सा है, अब तुम्हें बारिशों में भीगना अच्छा क्यों नहीं लगता।

Sunday, May 22, 2022

खामोशियां

तेरी खामोशियां कुछ कह ना पाई ,ये तुझे लगता है। हमने तो आवाज भी लगाई थी, पर तुम सुन ना पाए।

गुजरा तो होगा वो

हर रोज की तरह आज भी एक शाम चली गई, गुजरा तो होगा वो कहीं से। शायद, मैं हर रोज की तरह, गलत रास्ते पर इंतजार करता रहा गया।

Friday, May 20, 2022

तेरे शहर में!

मुझे तुमसे मोहब्बत थी या तुम्हारे शहर से, मत पूछना। अभी भी तेरे शहर में अक्सर आना-जाना लगा रहता है।

Thursday, May 19, 2022

बेशक मोहब्बत कर लेना

मत कर हमसे मोहब्बत, गुलाम हूं किसी के दिल में, अगर आजाद हुआ, बेशक मोहब्बत कर लेना।

Sunday, May 15, 2022

काश तुम भी आ जाते

तुझ से शिकायत क्या करूं, दगा तो चांद भी दे जाता है ,पर यकीन होता है, लौट कर वो जरूर आएगा ‌, काश तुम भी आ जाते।

Saturday, May 14, 2022

ऐ जिन्दगी

सोए हुए जख्म को खरोंच ना ऐ जिन्दगी, दर्द तुझे भी मालूम और है मुझे भी।

Tuesday, May 10, 2022

डर जाओगे

मेरे दिल में इतना दर्द है, बस महसूस करने भर से डर जाओगे और दिल लगाने की बात करते हो तुम मुझसे।

Saturday, May 7, 2022

सफर तन्हा नहीं

ये सफर तन्हा जरूर है, मगर तेरे यादों का कारवां कभी साथ ना छोड़ा। यकीन ना हो तो कभी मेरे सफर में साथ चल लिया करो।

Sunday, May 1, 2022

बात बस इतनी सी है

लौटकर ना तुझे आना है, ना लौटकर मुझे आना है। बात मजे की, बस इतनी सी, दिल दोनों के धड़क रहे हैं।

Saturday, April 30, 2022

आएगा वो मौसम भी

तन्हा तो हम दोनों रोते हैं।ख्वाहिश मेरी तरह तुम भी रखा करो, आएगा वो मौसम भी, जिस मौसम में ,हम दोनों मिलकर रोएंगे।

Sunday, April 24, 2022

क्या फायदा

मेरी भी एक अमानत तेरे पास गिरवी है,बता भी दूं, तो क्या फायदा, यादें कहां कोई लौटता है।

साथ चल लेना

मेरी ख्वाहिशों की उम्र भी उतनी ही थी, जितना तेरा साथ था। अगर फिर भी यकीन ना हो, तो दो कदम मेरे साथ चल लेना।

Saturday, April 23, 2022

दुनिया रूठ जाएगी

दिल को सुकून आज भी उतनी ही है, जितनी कल थी, वजह मैं नहीं बताऊंगा। अगर बताया, तो हर बार की तरह ,इस बार भी दुनिया मुझसे रूठ जाएगी, वजह तुम ही होगे।

Wednesday, April 20, 2022

नाराजगी

तुम्हारी नाराजगी मुझे मंजूर नहीं, वजह ‌: मुझे मनाना आता नहीं। अगर फिर भी तुम रूठ गए, यकीनन मोहब्बत एकतरफा होगी।

शिकायत नहीं।

तुम छोड़ गए मुझे, तुम से कोई शिकायत नहीं। खुशी बस इतनी सी है,हम अब भी तुम्हें याद करते हैं।

Tuesday, April 19, 2022

Time

थक कर रुका ही था, फिर एक आवाज आई, तुम रुक गए हो, ठीक है, मैं रुकता नहीं, मैं वक्त हूं।

Sunday, April 10, 2022

कोई गम नहीं

तुम भूल गए हमको, कोई गम नहीं ,एक यह भी आदत तेरी मशहूर थी।

Thursday, April 7, 2022

तुम्हारे दौर में

तुम्हारे दौर में मोहब्बत करना था सीखा , गुनाह बस इतनी सी हो गई , मोहब्बत तुम से ही कर बैठे।

Tuesday, April 5, 2022

तेरे शहर को मालूम है

तेरे शहर को मालूम है,वो फिर आएगा। पर तुझे मैं बताना चाहता हूं, ठिकाना वही होगा।

Tuesday, March 29, 2022

माना इश्क है तुमसे।

माना इश्क है तुमसे, पर शीशा नहीं है मेरा दिल,जो तुम तोड़ दो, अगर शीशा भी होता तो, टूटे दिल का हर टुकड़ा तुमसे इश्क लेता।अब बताओ, कितनों का दिल तुम तोड़ोगे।

Thursday, March 24, 2022

जो तुम्हें भूलने ना दे

जख्म अभी भी उतनी ही बाकी है, जितना तुम दे गए थे। कुछ निशानियां तो होनी चाहिए, जो तुम्हें भूलने ना दे।