आज हमारे देश में बापू के विचारों को भी लोग सहूलियत के अनुसार उसका उपयोग करते हैं। उदाहरण के तौर पर जब कश्मीर से कश्मीरी पंडितों को बाहर निकाला जा रहा था, उन पर अत्याचार किया जा रहा था,तब बापू के सिद्धांत का कोई महत्व नहीं था। संसद के दोनों सदनों द्वारा नागरिकता संशोधन कानून #CAA बनाकर, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की इच्छा को पूरा किया गया है। हम तो #CAA विरोध करेंगे, बापू के इच्छाएं गए भाड़ में।
और जहां पर बापू के सिद्धांत इनके सहूलियत के अनुसार बैठता है वहां पर बापू के सिद्धांत सर्व परी हो जाते हैं।
और ऐसे सारे बुद्धिजीवी छाती पीट-पीटकर चिल्लाने रखते हैं बापू के सिद्धांत बापू के सिद्धांत।
Friday, January 31, 2020
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment