दुनिया भले ही झूठी है, पर यकीन मानो अगर सच मानकर इसमें जिओगे तो मजा आएगा।
Monday, September 30, 2019
Monday, September 23, 2019
Friday, September 20, 2019
मेरे एहसास
मैं क्यों रूठ हूं, वजह भी तो नहीं है, कोई आकर मना ले मुझे। दिल ही तो टूटा है, टूट जाने दो , अरमां अभी भी बाकी हैं । दिन ही है, बीत जाने दो, रात अभी भी बाकी है।
Monday, September 16, 2019
Sunday, September 15, 2019
देश के अर्थव्यवस्था में मंदी आई है या मंदी का डर दिखाया जा रहा है
देश के अर्थव्यवस्था में मंदी आई है या लाई जा रही है। अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में जाते हैं तो यह साफ नजर आएगा आपको कि,खाने-पीने के चीजों से लेकर पहनने वाले चीजों तक लोकल manufacturing Product अपना पकड़ मजबूती से बना रहा है। लोकल manufacturing Product दुकानदारों को अधिक profit दे रही है जिस कारण दुकानदार उनके product को अधिक preference देकर बेच रही है जिससे नामी-गिरामी कंपनियों के उत्पादों के उपयोग में कमी आ रही है।
Friday, September 13, 2019
मेरे एहसास
तेरी दुनिया में जीने का हक तो नहीं मुझे, पर अपनी उस दुनिया में जीने का हक है मुझे,जिस दुनिया में तुम रहती हो।
Feeling
Distance doesn't measure your feeling, it only measure how much Your feeling is strong for them
Thursday, September 12, 2019
Sunday, September 8, 2019
Dialogue
कुछ लोगों के ख्वाब अधूरे इसलिए नहीं रह जाते कि उनके ख्वाब सच्चे नहीं होते,शायद उनके ख्वाब अधूरे इसलिए रह जाते हैं कि उनके ख्वाब उनके औकात से ज्यादा हो जाते हैं।
Thursday, September 5, 2019
मेरे एहसास
कितनी खूबसूरत है ये दुनिया, हर लबों में प्यार है,पर देखता कौन है।
कोई पड़ा है शब्द के पीछे, कोई पड़ा है सूरत में, खुद को ही ना जाने क्यों ढूंढ रहा है किसी और के मूरत है
मेरे एहसास
एक ख्वाब सजाया था दिल,उस ख्वाब की मूरत हो तुम।
कहूं तो अब क्या कहूं, किन्हें ढूंढ रहे है हम।
मिली तो मुकद्दर,ना मिली तो मूरत समझ,अपने दिल के किसी कोने में छोड़ आएंगे हम।
Sunday, September 1, 2019
मेरे एहसास
लिख दूं दर्द को दर्द पे,ऐसी भी कोई कलम बना दो।
लिखूं याद शब्दों में,उनको भी हकीकत बना दे,
तस्वीर देखूं उनकी ख्वाबों में,
उनकी तस्वीर शब्दों में उतार दें,
ऐसी भी कोई कलम बना दो।
Subscribe to:
Posts (Atom)