Sunday, December 30, 2018
मेरे एहसास
तुम्हारी मुस्कुराहट पर हमारा हक तो नहीं, पर तुम्हें मुस्कुराता देखना अच्छा लगता है। माना तुम्हारी चाहत पे हक नहीं है मेरा,पर तुम्हारी चाहत में डूब जाना अच्छा लगता है ।
Saturday, December 29, 2018
मेरे एहसास
खामोश कहीं आंखें बंद कर सो जाता हूं, आंखें खोलने से डरता हूं,कहीं ख्वाब टूट ना जाए।
भुला तो नहीं उन यादों को,बस छेड़ने से डरता हूं,कहीं वो रूठ ना जाए।
मेरे एहसास
मेरी निगाहें कभी रोती नहीं, मुस्कुराने की वजह मालूम है इसे,कभी तो रूठी होगी ये निगाहें, वजह शायद मालूम नहीं ।
Saturday, December 22, 2018
मेरे एहसास
कुछ टूटे हुए ख्वाब लेकर,हम भी निकल जाएंगे । देखा कई बार हमने उन्हें,शायद वो हमें लौटा लाएंगे । पर इश्क कहा था,हम से उन्हें। शायद मालूम ना था हमें, हम भी कभी रूठ जाएंगे।
Friday, December 21, 2018
मेरे एहसास
हकीकत है या यकीन, पर अच्छा लगता है,खुद में कहीं डूब जाना। समझ कर भी,कुछ ना समझ पाना, पर अच्छा लगता है, खुद को भूल जाना।
लफ़्ज़ों से कुछ ना कहना, पर निगाहों से सब कुछ कह देना , हकीकत तो नहीं, पर अच्छा लगता है,यह सोचकर जीना ।
Friday, December 14, 2018
मेरे एहसास
ख्वाहिशें कभी नहीं मरती,बशर्तो वो दिल होना चाहिए,जिस दिल में उन ख्वाहिशें के लिए बेशुमार प्यार हो ।
Monday, December 10, 2018
मेरे एहसास
दिन भी गुजर गई,अब रात भी ना रहा। टूट गई है पत्थर,अब वो शान भी कहा रहा।
ढूंढना मुझे तुम ख्वाब,अब ख्वाब भी कहा रहा।
अगर मिल ना पाऊं, तो ढूंढ लेना तुम उन बिखरे पत्थरों मे, जो तेरे कदमों में बिछे होंगें।
Sunday, December 9, 2018
Dialogue
लोग खुदा से हमें मंगते है और हम खुदा से उन्हें। खुदा यह सोचकर सोच में पड़े है, आखिर ख्वाहिशें पूरी करूं तो किसकी, हर दुआ जो दिल से उठी है।
Saturday, December 8, 2018
Friday, December 7, 2018
मेरे एहसास
लोगों की चाहत,उनकी मुसीबत है, भला मैं क्या करू, अगर उनकी चाहत मेरे दिल में ना आए तो,वक्त तो यूही उनकी यादों में कट जाती है, रही जिंदगी,वो उनकी बातों में कट जाती है।
Tuesday, December 4, 2018
Sunday, December 2, 2018
मेरे एहसास
दिल कहता है,कह दूं उसे मैें,पर हर बार की तरह,टूटने के ख्याल से डर जाता हूं मैं। चलो इतना तो यकीन है अब, मैंने भी जीना सीख लिया।
मेरे एहसास
मालूम है हमें,वक्त ने छोड़ दिया है हमें,पर इस दिल को क्या समझाएं,जिसे अभी भी वक्त का इंतजार है ।
Subscribe to:
Posts (Atom)