1तुझे देखाकर दिल को तसल्ली मिल है ,
मानो कोई अधूरी ख्वाब पूरी हो गई हो।
2 दिल को तुम चुरा कर रखी हो ,
तुम्हे याद अब हम ना करेंगे ,
कभी धड़कनों को चुरा कर तो देखो।
3 रातों में हम भी ना जगेंगे ,
कभी नींदें लौटा कर तो देखो
4 ऐ दर्द ,क्यो तू इतनी मोहब्बत किए हो,
मोहब्बत है, तो दूर जा कर देखो
5 तुझे देखाकर दिल को तसल्ली मिल है ,
मानो कोई अधूरी ख्वाब पूरी हो गई हो l
6 इश्क है क्या ,दर्द है क्या, दर्द है तो फिर इश्क है क्या ।
कभी दर्द इश्क को मिलाकर तो देखो,
तुम्हें जिंदगी जीनी ही पडे़गी
7 तुम्हें जिंदगी जीनी ही पडे़गी,
कभी तुम उसे भुला कर तो देखो,
तुझे जिंदगी भूल जानी पड़ेगी।
8 यादों में फिर तुम ना जियोगे ,
कभी दिल की बाते बुझा कर देखो ।
9 रातों में हम भी ना जगेंगे ,
कभी नींदें लौटा कर तो देखो ।
10 ऐ दर्द ,क्यो तू इतनी मोहब्बत किए हो,
मोहब्बत है, तो दूर जा कर देखो
11 कभी धड़कनों को चुरा कर तो देखो,
तुम्हे याद फिर हम ना करेंगे ।
12 तुझे देखाकर दिल को तसल्ली मिल है ,
मानो कोई अधूरी ख्वाब पूरी हो गई हो
13 इश्क है क्या ,दर्द है क्या,
दर्द है तो फिर इश्क है क्या ।
कभी दर्द इश्क को मिलाकर तो देखो,
तुम्हें जिंदगी जीनी ही पडे़गी ।
मानो कोई अधूरी ख्वाब पूरी हो गई हो।
2 दिल को तुम चुरा कर रखी हो ,
तुम्हे याद अब हम ना करेंगे ,
कभी धड़कनों को चुरा कर तो देखो।
3 रातों में हम भी ना जगेंगे ,
कभी नींदें लौटा कर तो देखो
4 ऐ दर्द ,क्यो तू इतनी मोहब्बत किए हो,
मोहब्बत है, तो दूर जा कर देखो
5 तुझे देखाकर दिल को तसल्ली मिल है ,
मानो कोई अधूरी ख्वाब पूरी हो गई हो l
6 इश्क है क्या ,दर्द है क्या, दर्द है तो फिर इश्क है क्या ।
कभी दर्द इश्क को मिलाकर तो देखो,
तुम्हें जिंदगी जीनी ही पडे़गी
7 तुम्हें जिंदगी जीनी ही पडे़गी,
कभी तुम उसे भुला कर तो देखो,
तुझे जिंदगी भूल जानी पड़ेगी।
8 यादों में फिर तुम ना जियोगे ,
कभी दिल की बाते बुझा कर देखो ।
9 रातों में हम भी ना जगेंगे ,
कभी नींदें लौटा कर तो देखो ।
10 ऐ दर्द ,क्यो तू इतनी मोहब्बत किए हो,
मोहब्बत है, तो दूर जा कर देखो
11 कभी धड़कनों को चुरा कर तो देखो,
तुम्हे याद फिर हम ना करेंगे ।
12 तुझे देखाकर दिल को तसल्ली मिल है ,
मानो कोई अधूरी ख्वाब पूरी हो गई हो
13 इश्क है क्या ,दर्द है क्या,
दर्द है तो फिर इश्क है क्या ।
कभी दर्द इश्क को मिलाकर तो देखो,
तुम्हें जिंदगी जीनी ही पडे़गी ।
No comments:
Post a Comment