जिंदगी लिफाफे सी है, ख्वाब तो कुछ भी नहीं ,बस कोरे कागज सी है।
जिंदगी लिफाफे सी है, ख्वाब तो कुछ भी नहीं ,बस कोरे कागज सी है।
चलता चलो तुम,उन रास्तो में , चलता चलो तुम,उन रास्तो में ,
होगी नई पर ,मंजिल सही , होगी नई पर ,मंजिल सही ।
ख्वाबो को तुम , भरते चलोगे,
खुशियों का सावन ,कभी गम का बादल, यादो से तुम भरते चलोगे।
इस लिफाफे कीइइइ, ना कोई पता है। ढूंढता ये मंजिल खुद से ,चलता रहा है ये, चलता रहेगा ।
ये जिंदगी है जो, थकता नहीं है, ये इसकी वफा है।
जिंदगी लिफाफे सी है~~~जिंदगी लिफाफे सी है, ख्वाब तो कुछ भी नहीं ,बस कोरे कागज सी है।
है ना इसका ,कोई पता है। ढूंढता ये मंजिल खुद से ,चलता रहा है ये, चलता रहेगा ।
कुछ खोता -पाता ~~~~
कुछ खोता -पाता, इन रास्तो पे, चलता रहा है,चलता रहेगा ।
कुछ खोता -पाता, इन रास्तो पे, चलता रहा है,चलता रहेगा~~~ , रुकना नहीं है इसकी अदा ।
है जिंदगी ये, है जिंदगी ये ,
रुकना नहीं है ,इसकी अदा,
है जिंदगी ये, है जिंदगी ये ।
https://youtu.be/gJlR-r2Y5Xo
No comments:
Post a Comment