हमारे देश के बुद्धिजीवी लोग लंबी-लंबी Articles लिख रहे हैकिं देश में Petrol, diesel का दाम बढ़ गया है, लेकिन इस बात पर कोई Articles नहीं लिख रहे हैंकि, हमारी सरकार करोड़ों रुपए हर दिन Covid-19 के Test और उनके इलाज पर खर्च कर रही है। लगभग देश में 180000 से 190000 प्रतिदिन Covid-19 मरीजों का Test किया जा रहा है। एक Test का private hospital ₹2500 ले रहे हैं । अगर हम मान लेते हैं की Government को एक Covid-19 Test में ₹1000 की खर्च आती है, तो प्रतिदिन सरकार सिर्फ Covid-19 की Testing के लिए लगभग 180000*1000=₹180,000,000 खर्च करती है। यह खर्च सिर्फ नए मरीजों के लिए। और 3 से 4 दिन बाद, उन मरीजों का दोबारा Test किया जा रहा है जिनका Covid-19 Testing पहले positive आया था। इतना सारा रुपया सिर्फ और सिर्फ Testing पर खर्च होती है बाकी और को आप जोड़ लो।
Monday, June 29, 2020
Why are our country's #Liberals crying to rise the prices of petrol and diesel?
हमारे देश के बुद्धिजीवी लोग लंबी-लंबी Articles लिख रहे हैकिं देश में Petrol, diesel का दाम बढ़ गया है, लेकिन इस बात पर कोई Articles नहीं लिख रहे हैंकि, हमारी सरकार करोड़ों रुपए हर दिन Covid-19 के Test और उनके इलाज पर खर्च कर रही है। लगभग देश में 180000 से 190000 प्रतिदिन Covid-19 मरीजों का Test किया जा रहा है। एक Test का private hospital ₹2500 ले रहे हैं । अगर हम मान लेते हैं की Government को एक Covid-19 Test में ₹1000 की खर्च आती है, तो प्रतिदिन सरकार सिर्फ Covid-19 की Testing के लिए लगभग 180000*1000=₹180,000,000 खर्च करती है। यह खर्च सिर्फ नए मरीजों के लिए। और 3 से 4 दिन बाद, उन मरीजों का दोबारा Test किया जा रहा है जिनका Covid-19 Testing पहले positive आया था। इतना सारा रुपया सिर्फ और सिर्फ Testing पर खर्च होती है बाकी और को आप जोड़ लो।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
We need to support & help administration in this situation,rather finding loopholes.
ReplyDeleteNice post👍
You Right
Delete