चीनी सामान के boycott का मतलब यह नहीं है चीनी सामान को पहले खरीदो फिर तोड़ो या खरीदे हुए सामान जो आपके पास है ,उसको तोड़ के चीनी सामानो का बहिष्कार नहीं किया जा सकता है, बल्कि हम अपना ही नुकसान कर रहे हैं । चीनी सामान का boycott मतलब है कि अब चीनी सामान नहीं खरीदना है । मतलब अब चीन को पैसा नहीं देना है। दूसरी बात, लोग IPL में Vivo के sponsor CANCEL करने की मांग उठ रही है,विज्ञापनों के प्रचार करने वाले स्टारों पर बोला जा रहा है कि इनका प्रचार मत करो। अब बात हमारी समझ में यह नहीं आ रही है कि ये लोग तो चीन से पैसा लेते हैं, देते तो है नहीं। और ना ही इनके पैसे से देश विरोधी नारे लगाते हैं। तो फिर इस प्रकार के संदेश क्यों। जिन्हें प्रचार करना है करने दो ,हम चीनी सामान को खरीदेंगे ही नहीं । इस प्रकार हम 2-2 तरह से नुकसान कर सकते हैं ,पहला हम उनके सामान नहीं खरीदेंगे और दूसरा वो जो प्रचार पर खर्च करेंगे वह भी उनका बेकार जाएगा।
Friday, June 19, 2020
चीनी सामानों का बहिष्कार करो, अपना नुकसान नहीं
चीनी सामान के boycott का मतलब यह नहीं है चीनी सामान को पहले खरीदो फिर तोड़ो या खरीदे हुए सामान जो आपके पास है ,उसको तोड़ के चीनी सामानो का बहिष्कार नहीं किया जा सकता है, बल्कि हम अपना ही नुकसान कर रहे हैं । चीनी सामान का boycott मतलब है कि अब चीनी सामान नहीं खरीदना है । मतलब अब चीन को पैसा नहीं देना है। दूसरी बात, लोग IPL में Vivo के sponsor CANCEL करने की मांग उठ रही है,विज्ञापनों के प्रचार करने वाले स्टारों पर बोला जा रहा है कि इनका प्रचार मत करो। अब बात हमारी समझ में यह नहीं आ रही है कि ये लोग तो चीन से पैसा लेते हैं, देते तो है नहीं। और ना ही इनके पैसे से देश विरोधी नारे लगाते हैं। तो फिर इस प्रकार के संदेश क्यों। जिन्हें प्रचार करना है करने दो ,हम चीनी सामान को खरीदेंगे ही नहीं । इस प्रकार हम 2-2 तरह से नुकसान कर सकते हैं ,पहला हम उनके सामान नहीं खरीदेंगे और दूसरा वो जो प्रचार पर खर्च करेंगे वह भी उनका बेकार जाएगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment