चीन बहुत ही शातिर देश है, चीन जिस क्षेत्र को हथियाना चाहता है ,पहले वह उस क्षेत्र के लोगों को उस क्षेत्र के सुरक्षा देने वाले देश के प्रति इतनी नफरत पैदा करवाता हैकि, सुरक्षा देने वाले देश साथी उसका साथी ना दें, और जब चीन को लगता है तब इस क्षेत्र को सुरक्षा देने वाले कोई नहीं है तो चीन उस क्षेत्र पर कब्जा कर लेता है । चीन तिब्बत वाली चाल नेपाल के साथ भी खेल रहा है। जब भारत आजाद हुआ था ,तब चीन के उकसावे पर तिब्बत के सरकार बार-बार भारत सरकार को यह Notice दे रही थी, अंग्रेज अब जा चुके हैं, हिमालयन क्षेत्र तिब्बत के हैं, इसे अब तिब्बत के हवाले कर देना चाहिए। और इसका परिणाम यह हुआ की चीन ने तिब्बत की सहायता करने के झूठी दिलासा देकर चीन ने तिब्बत पर ही कब्जा कर लिया और भारत कुछ नहीं किया। चीन नेपाल के साथ भी सारी वहीं परिस्थितियां तैयार कर रहा है, जो तिब्बत के साथ किया था। अब यह फैसला नेपाल के लोगों को करना हैकि,वह अपना देश तिब्बत की तरह चीन को सौंपना चाहते हैं या वह एक स्वतंत्र देश में रहना चाहते हैं। यह तो साफ है की नेपाल की मौजूदा जो सरकार है वह चीन के द्वारा ही बनवाई गई सरकार है।
Tuesday, July 14, 2020
Nepal's independence is now in the hands of the people of Nepal
चीन बहुत ही शातिर देश है, चीन जिस क्षेत्र को हथियाना चाहता है ,पहले वह उस क्षेत्र के लोगों को उस क्षेत्र के सुरक्षा देने वाले देश के प्रति इतनी नफरत पैदा करवाता हैकि, सुरक्षा देने वाले देश साथी उसका साथी ना दें, और जब चीन को लगता है तब इस क्षेत्र को सुरक्षा देने वाले कोई नहीं है तो चीन उस क्षेत्र पर कब्जा कर लेता है । चीन तिब्बत वाली चाल नेपाल के साथ भी खेल रहा है। जब भारत आजाद हुआ था ,तब चीन के उकसावे पर तिब्बत के सरकार बार-बार भारत सरकार को यह Notice दे रही थी, अंग्रेज अब जा चुके हैं, हिमालयन क्षेत्र तिब्बत के हैं, इसे अब तिब्बत के हवाले कर देना चाहिए। और इसका परिणाम यह हुआ की चीन ने तिब्बत की सहायता करने के झूठी दिलासा देकर चीन ने तिब्बत पर ही कब्जा कर लिया और भारत कुछ नहीं किया। चीन नेपाल के साथ भी सारी वहीं परिस्थितियां तैयार कर रहा है, जो तिब्बत के साथ किया था। अब यह फैसला नेपाल के लोगों को करना हैकि,वह अपना देश तिब्बत की तरह चीन को सौंपना चाहते हैं या वह एक स्वतंत्र देश में रहना चाहते हैं। यह तो साफ है की नेपाल की मौजूदा जो सरकार है वह चीन के द्वारा ही बनवाई गई सरकार है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment