Thursday, November 28, 2019

मेरे एहसास

ख्वाहिशें अभी भी बाकी है, मंजिल मिले या ना मिले, रास्ते की क्यों मैं फिक्र करूं,इंतजार ही जब मेरी किस्मत में लिखी हैं।

Wednesday, November 27, 2019

मेरे एहसास

लिखी थी जो हाथ के लकीरों में ,उनमें शायद तुम थी ही नहीं। मुझे ढूंढ लेने दो इन हवाओं में भी तुझे, बंदीसे तेरे दिल में है,इन हवाओं में तो नहीं।

Thursday, November 21, 2019

मेरे एहसास

कुछ वक्त से ,कुछ उनसे से, यादों को चुरा रहा हूं। कमबख्त ये जिंदगी तन्हा ऐसी थोड़ी कटती है ,कोई तो साथ रहना चाहिए।

Tuesday, November 19, 2019

मेरे एहसास

दिल को चाहे जितनी तसल्ली देनी हो झूठी एहसासों से देलो, हकीकत बस इतनी ही है कि तुम बस जिंदगी जिए जा रहे हो ‌‌।

Monday, November 18, 2019

मेरे एहसास

जिस चीज को पाकर आपको ऐसा लगता हैकि, अब मेरी तलाश खत्म हो गई है , वो चीज आप के नसीब में लिखी ही नहीं होती है।

Sunday, November 17, 2019

मेरे एहसास


कभी हम रूठ गए ,कभी वो रूठ गए। सारा खेल एहसासों का था दोस्त, ना जाने ये जिंदगी कब रूठ गए।

Tuesday, November 12, 2019

मेरे एहसास

ना जाने क्यों, हर चीज तड़पती है,जो समाप्त हो रही हो।😌😌😌😌😌

Monday, November 11, 2019

Dialogue


आज तुम्हें खो कर जानी ,अब मैं हकीकत नहीं ,बस तुम्हारी ख्वाब हूं ख्वाब।

मेरे एहसास


जब जिंदगी थक जाए, तो सफर अपने-आप खत्म हो जाती है।

Sunday, November 10, 2019

Try to write lyrics

याद में, ख्वाब में, जीने की मिल गई सजा। क्या गुनाह, मैं किया ,यह भी ,नहीं है पता । मेरी नजर ,उनसे मिली, क्या, यही है ,मेरी खता । ए दिल, तू बता ,तुझे, मिली क्यों ऐसी सजा । अपनी धड़क, तुम रोक लो, मैं रोक लूं ,सांसे यहां। ए ख्वाब तू ,जरा रुक भी जा ,मैं बंद कर लूं आंखें सदा ।

Monday, November 4, 2019

मेरे एहसास

ए दिल, तेरी मनमानियां बहोत हो गई, चल अब तुझे मैं जीना सिखाता हूं।