तेरी यादो को तन्हाई बनाएगे,आपके साथ बिताये हुवे उस वक्त को जागीर बनाएगे।आप मोहब्बत करे या ना करे,सारी उम्र तन्हा गुज़ार देगे
Thursday, July 30, 2015
Monday, July 27, 2015
We lose a great soul
माटी रे माटी तेरी ये कैसी माया,जिसे तूने बनाया तूने ही खुद मे मिलाया ,माटी रे माटी तेरी ये कैसी माया
painfull Lose
What happens when you lose your closest, yesterday I Lose my ideal DR. A. P. J. Abdul Kalam .Yesterday i learn Life is just like a Air balloon which erupt any time .so friend we never hurts any peoples and always try to be happy
Wednesday, July 22, 2015
ख्वाबों का ये मन्जर पल भर में टूट जायेगा
ख्वाबों का ये मन्जर पल भर में टूट जायेगा ।
हाँ जी हाँ टूट जायेगा, पल भर में टूट जायेगा ।
पल भर में टूट जायेगा, ये पल भर में टूट जायेगा ।
ख्वाबों का ये मन्जर पल भर में टूट जायेगा ।
टूट जायेगाँ ...........टूट जायेगाँ ।
जिस पर करते थे यकिन,खुद से ज्यादा थी भरोसा,
चाहत से भी ज्यादा चाहा जिसे करते थे,उसने ही तेरे दिल को तोङ दिया है ।
जब ये जानेगा तू पल भर मे टूट जायेगाँ । तू पल-पल रोता जायेगाँ,
तू पल-पल रोता जायेगाँ, हाँ तू पल-पल रोता जायेगाँ ।
आँसू आयेगी आँखों से दिल तेरा तङपेगाँ ।
हाँ दिल ये तङपेगाँ, हाँ दिल ये तङपेगाँ ।
तनहाई का आलम सोने भी ना देगा ।
बेवफाई का चेहरा तुझपे हँसेगा,
तेरे ये खुसीयों का आलम सूना पङ जयेगाँ ।
हाँ जी हाँ टूट जायेगा, पल भर में टूट जायेगा ।
पल भर में टूट जायेगा, ये पल भर में टूट जायेगा ।
ख्वाबों का ये मन्जर पल भर में टूट जायेगा ।
टूट जायेगाँ ...........टूट जायेगाँ ।
जिस पर करते थे यकिन,खुद से ज्यादा थी भरोसा,
चाहत से भी ज्यादा चाहा जिसे करते थे,उसने ही तेरे दिल को तोङ दिया है ।
जब ये जानेगा तू पल भर मे टूट जायेगाँ । तू पल-पल रोता जायेगाँ,
तू पल-पल रोता जायेगाँ, हाँ तू पल-पल रोता जायेगाँ ।
आँसू आयेगी आँखों से दिल तेरा तङपेगाँ ।
हाँ दिल ये तङपेगाँ, हाँ दिल ये तङपेगाँ ।
तनहाई का आलम सोने भी ना देगा ।
बेवफाई का चेहरा तुझपे हँसेगा,
तेरे ये खुसीयों का आलम सूना पङ जयेगाँ ।
ऐ यार -ऐ दोस्त -चल दोस्ती हम करे
ऐ यार -ऐ दोस्त -चल दोस्ती हम करे-2
ऐ यार -ऐ दोस्त -चल मिल कर हम पढे ।
ऐ यार -ऐ दोस्त -चल दोस्ती हम करे
ऐ यार -ऐ दोस्त -चल मिल कर हम पढे ।
ऐ यार -ऐ दोस्त -चल मिल कर हम पढाए
हम खुद पढ-लिख कर औरो को पढए
हम शिक्षित बन कर,शिक्षित भी बनाए
ज्ञान की ज्योती ,हम दिल मे जलाए
ज्ञान क्या है होती ,चल सब को बताए
चल ज्ञान की ये गंगा में,ज्ञान की दरीया मे चल डूबकी लगाये ।
हर किसी को अधिकार दिलाए, जिदंगी क्या होती है,जिदंगी से रूब-रूह कराए।
शहीदों के सँपनों को साकार कर दीखाए,
देश को चल आगे, हम मिल कर बढाए
चल ज्ञान की ये गंगा में,ज्ञान की दरीया मे चल डूबकी लगाये ।
चल आसमा को भी अपना बनाए,
हम बस आगे चलें ,पीछे ना बढे
ऐ यार -ऐ दोस्त -चल दोस्ती हम करे-2
ऐ यार -ऐ दोस्त -चल मिल कर हम पढे ।
ऐ यार -ऐ दोस्त -चल दोस्ती हम करे
ऐ यार -ऐ दोस्त -चल मिल कर हम पढे ।
ऐ यार -ऐ दोस्त -चल मिल कर हम पढे ।
ऐ यार -ऐ दोस्त -चल दोस्ती हम करे
ऐ यार -ऐ दोस्त -चल मिल कर हम पढे ।
ऐ यार -ऐ दोस्त -चल मिल कर हम पढाए
हम खुद पढ-लिख कर औरो को पढए
हम शिक्षित बन कर,शिक्षित भी बनाए
ज्ञान की ज्योती ,हम दिल मे जलाए
ज्ञान क्या है होती ,चल सब को बताए
चल ज्ञान की ये गंगा में,ज्ञान की दरीया मे चल डूबकी लगाये ।
हर किसी को अधिकार दिलाए, जिदंगी क्या होती है,जिदंगी से रूब-रूह कराए।
शहीदों के सँपनों को साकार कर दीखाए,
देश को चल आगे, हम मिल कर बढाए
चल ज्ञान की ये गंगा में,ज्ञान की दरीया मे चल डूबकी लगाये ।
चल आसमा को भी अपना बनाए,
हम बस आगे चलें ,पीछे ना बढे
ऐ यार -ऐ दोस्त -चल दोस्ती हम करे-2
ऐ यार -ऐ दोस्त -चल मिल कर हम पढे ।
ऐ यार -ऐ दोस्त -चल दोस्ती हम करे
ऐ यार -ऐ दोस्त -चल मिल कर हम पढे ।
तेरी किस काम की
सेज के सजनीयाँ, तेरी पैरों की पैजनियाँ,
हाथों का ये कंगना ,तेरी ओठों की लाली ,
माँथे की ये बिंदीया,पतली कमरीयाँ ,
केस काली-काली किस काम की ।
देखी ना पिया ये तेरी किस काम की ।
सेज के सजनवा चले गए परदेश ,तेरे ये किस काम की ।
लगे तेरे जग सुना-सुना ,तुझ पर हँसे तेरी साये रे ,
तेरी योवन किस काम की,पिया देखी नही रे ।
निंद तुझे आती नही, सँपनों मे भी ना आए तेरे पिया ।
मन ये कहें पिया तेरे बिना क्या जिना,कब आयेगें पिया ,सोची-सोची कटी रतीयाँ ।
कटी- कटी कैसे कटी- कटी रतीया,ना कटी ना कटी तेरे बिन ये रतिया,तेरे बिन-तेरे बिन कटि ना ये रतिया।
ना लगी ना लगी, ना लगी मनवा तेरे बिना ओ पिया,तेरे बिन,
सोचे-सोचे है,तेरी ये मनवा, तेरी ये मनवा
हाथों का ये कंगना ,तेरी ओठों की लाली ,
माँथे की ये बिंदीया,पतली कमरीयाँ ,
केस काली-काली किस काम की ।
देखी ना पिया ये तेरी किस काम की ।
सेज के सजनवा चले गए परदेश ,तेरे ये किस काम की ।
लगे तेरे जग सुना-सुना ,तुझ पर हँसे तेरी साये रे ,
तेरी योवन किस काम की,पिया देखी नही रे ।
निंद तुझे आती नही, सँपनों मे भी ना आए तेरे पिया ।
मन ये कहें पिया तेरे बिना क्या जिना,कब आयेगें पिया ,सोची-सोची कटी रतीयाँ ।
कटी- कटी कैसे कटी- कटी रतीया,ना कटी ना कटी तेरे बिन ये रतिया,तेरे बिन-तेरे बिन कटि ना ये रतिया।
ना लगी ना लगी, ना लगी मनवा तेरे बिना ओ पिया,तेरे बिन,
सोचे-सोचे है,तेरी ये मनवा, तेरी ये मनवा
Tuesday, July 21, 2015
Pain
किसी को इतना भी ना झुकाओं कि वो तड़प भी ना पाए , ना तड़पना भी खामोशी होती,दर्द तड़प से ज़्यादा होती है ।💞
Sunday, July 19, 2015
STAB
तेरी मोहब्बत ने हमे कमज़ोर बना दिया।तेरी साथ बिताये उन लम्हों ने दर्द को और गहरा बना दिया।और आप ने इसे इत्तफ़ाक़ का नाम दे दिया ।
Thursday, July 16, 2015
Forget
जा मैनें तुझको भुला दिया,तेरी हर यादों को पन्नो मे सजा दिया,मुझे क्या पता थाकि मैनें खुद को रूला दिया।शायद खुदा को यही मंजुर था,मैंने खुद को फिर से पथर बना दिया ।
Wednesday, July 15, 2015
Yor are Dream or Real
तू ख्वाब थी या हकीकत,ये इस दिल को क्या पता था ।
नजरों ने खाया था धोखा,इस दिल का क्या कसूर था ।
तङपना तो था,दिल को ही । अब आँसूओं को बहाने का था,क्या फायदा |
नजरों ने खाया था धोखा,इस दिल का क्या कसूर था ।
तङपना तो था,दिल को ही । अब आँसूओं को बहाने का था,क्या फायदा |
You are anywhere
हर सकस मे तेरी अक्स नज़र आ जाती है,भुलाना चाहूँ तो यादे आ जाती है ,पागल इस दिल को लाखों बार समझाया ,पर तेरी चाह मे हर बार धड़क जाती हैं ।
Friday, July 10, 2015
One side love
One sided Love is just like lighting Flame which burn myself and passing of time he finish himself
How can i say to you that's i love you
कहाँ से उस शब्द को ,मैं ढूँढ़कर लाऊँ ,जो कहदे मेरी उन बातों को, जो लब्जों से दिले हल बया ना कर पाऊँ ।
Monday, July 6, 2015
Never forget which you Love
आप जिस से प्यार करते है और उसे भूलना चाहते है तो ये ग़लत सोचते है ,वास्तव मे आप उसे नही खुद को भुलते है ।कारण जो दिल में रहते है उन्हें आप कभी नही भूल सकते है ।
Friday, July 3, 2015
How will you forget me
हम तो हवाओं मे बहते ,अपने साँसों को रोक पओगे कैसे ।
कब तक हम से रूठ कर तडपाओ खुद को ।
हम तो दिल मे रहते ,हमें भूल पाओगें कैसे ।
कब तक हम से रूठ कर तडपाओ खुद को ।
हम तो दिल मे रहते ,हमें भूल पाओगें कैसे ।
Subscribe to:
Posts (Atom)