Monday, May 19, 2025

अजनबी

कुछ रिश्तो के लिए अजनबी हो जाना ही बेहतर होता है, तकलीफ कम होती है, जब वो आपसे दूर चले जाते हैं।

Wednesday, May 14, 2025

Keep Smile

बेवजह मुस्कुराइए, अगर मुस्कुराने की वजह ढूंढोगे, तो यकीन मानो ,हर मुस्कुराहट की कीमत, मुफ्त में कहां कुछ मिलता है।

Monday, May 12, 2025

A Pain

कभी-कभी कुछ लोगों की बातों से ज्यादा दर्द,उनकी खामोशी देती है।

Sunday, May 11, 2025

Relations

कुछ रिश्तों की उम्र उन टूटती तारों की तरह होते हैं, जो दिखाई देते-देते खत्म हो जाते हैं।

Tuesday, May 6, 2025

Friendship

हर शख्स दोस्ती नहीं कर सकता, दोस्ती महंगी शौक होती है ,जहां वक्त की कुर्बानियां देनी पड़ती है।

Sunday, May 4, 2025

You are not Book

खामोशियां किताबों को अच्छी लगती है, इंसान हो ,कभी कुछ बोल भी दिया करो, कई अरसा गुजर गए हैं तुझे सुने।