Wednesday, February 26, 2025
सुकून
पास न थे फिर भी सुकून था कि तुम हो, अब कहां से लाऊं इतना सुकून तुझे खो कर, अब रात के अंधेरे भी उजाले हो गए हैं।
Sunday, February 23, 2025
वो भी याद करें
जरूरी नहीं कि वो भी हमें याद करें, तसल्ली मुझे चाहिए उनकी खैरियत कि, उन्हें नहीं।
#poetryquotesr #writersnetwork #shayarilover #follow #writerlife #loveshayari #shayari #instagram ##love #india
Friday, February 14, 2025
Sunday, February 9, 2025
यादें
वक्त कैसा भी हो,गुजर ही जाएगा। खुशी या दर्द तो यादें देती है, इन यादों का क्या करें। कभी चेहरे पर मुस्कान ले आती है,तो कभी चेहरे पर मायूसी।
Saturday, February 1, 2025
बगावत
बगावत मै भी कर दिया हूं, तेरे इश्क से, जब से मोहब्बत हुई है खुद से। अगर याद ना करूं तो समझ लेना, वो वक्त मांगना छोड़ दिया है मुझे से।
Subscribe to:
Posts (Atom)