Saturday, January 11, 2025

तुम नहीं होते

महफिले तो हर रोज सजती है ,पर उसमें तुम नहीं होते। दीदार करूं तो किसका, हर रोज मायूस होकर लौटा आता हूं।

Wednesday, January 8, 2025

A bad day

A bad day always makes you stronger than your previous character.

फिक्र

बातें करूं मैं तुमसे रूठ कर,भला और मैं कैसे जताऊ, कि तुमसे कितनी मोहब्बत है।माना तेरे फिक्र में मैं नहीं, पर मेरी हर फिक्र में तुम शामिल हो।

Saturday, January 4, 2025

Self love

लोगों का क्या है,उनका प्यार तो बदलते रहता है।खुशनसीब है वो लोग, जिन्हें खुद से प्यार है।अगर फिर भी यकीन ना हो तो एक दफा आईना तुम भी देख लेना।