Sunday, October 27, 2024

मेरे हिस्से में

कैसे की यकीन दिलाऊं तुझे,कि मेरी हर मुस्कुराहट का राज तुम।माना तेरे हिस्से में मैं नहीं ,पर तुम मेरे हर हिस्से में शामिल हो। #life #poetryquotesr #writersnetwork #follow #shayarilover #writerlife #india

Sunday, October 20, 2024

मसला

सांसों का क्या है,जब-तलक जिंदगी रहेगी,चलते रहेगी
।मसला दिल का है जनाब ,अब उन्हें देखकर ही धड़कती है। #lifequotes #writersnetwork #poetryquotesr #shayarilover #follow #life

Tuesday, October 15, 2024

गुनाह

खुद को महसूस किए हुए वर्षों गुजर गए,इश्के गुनाह अगर हम ना करते ,तो फिक्र तुम्हारी कहां होती ।

Sunday, October 13, 2024

बुरा ही सही

बुरा ही सही, पर कोई गम नहीं।हमने अच्छो को बदलते देखा। #lifequotes #life #joker #jokes

Saturday, October 12, 2024

याद कर लूं

सोचा तुझे याद कर लूं,पर तेरी बेरुखी भी याद आ गई। कई दिनों तक तड़प था,तेरी खैरियत जानने के लिए। #poetryquotesr #writersnetwork #lifequotes #life

Thursday, October 10, 2024

कैसे छोड़ दूं

कैसे साथ छोड़ दे तुम्हारा,तुम यूं ही नहीं मिले हो मुझे, बड़ी मिन्नतों से तुम्हें खुदा से मांगा था।

Monday, October 7, 2024

खुदा नहीं हो तुम

खुदा नहीं हो तुम, कि तुम्हें हर किसी का होने का हक दे दूं।अगर फिर भी तुम खुद को खुदा मानते हो, तो हम भी तुम्हारी सजदा कभी-कभार कर लिया करेंगे।

Tuesday, October 1, 2024

बदल ना जाओ

ख्वाहिशें मेरी भी है ,कि तेरे साथ चलूं। पर डरता हूं ,कहीं तुम बदल ना जाओ, दुनिया के रिवाजों से।