Friday, January 12, 2024
Leader (Real or Fake)?
इन चेहरों को ध्यान से देखिए , ये वही चेहरे हैं जो अपने आप को दलित समाज के मसीहा मानते हैं।
तब ऐसे नेताओं के बारे में बात करना बहुत जरूरी हो जाता है की, क्या ये हकीकत में हमारे दलित समाज के मसीहा है या सिर्फ अपने और अपने परिवार के मसीहा है।
आजादी के बाद पाकिस्तान अफगानिस्तान, बांग्लादेश जैसे कट्टरपंथी मुल्क में वही हिंदू रह गए थे जो आर्थिक रूप से कमजोर थे, और हिंदुओं में 90% से अधिक हमारे ST/SC समाज के लोग थे। हमारे SC/ST समाज के इन्हीं लोगों को देश में नागरिकता देने के लिए का CAA कानून लाया गया था। यह कानून तमाम ऐसे हमारे हिंदू शरणार्थियों के लिए था जो पाकिस्तान ,अफगानिस्तान ,बांग्लादेश से प्रताड़ित होकर हिंदुस्तान आए थे ।
लेकिन हंसी तो मुझे तमाम ऐसे नेताओं पर आती है जो इस बात का दावा करते हैं कि हम ST/SC समाज के नेता हैं, हम ही इनके सुखचिंतक हैं। और ये सारे नेता अपने वोट बैंक के कारण CAA कानून का विरोध किए थे और अभी भी विरोध कर रहे हैं।
Subscribe to:
Posts (Atom)