Saturday, October 11, 2025

कर्जदार रहेंगे

तुझे हर वक्त याद करना ,मेरी आदत सी हो गई है। बेवक्त ही सही,तुझे भी अगर वक्त मिले तो याद करना, कर्जदार रहेंगे तुम्हारे याद के।

Sunday, October 5, 2025

महफिल

महफिल को महफिल रहने दो,गम का बाजार मत बनाओ। अगर गम बिकता, तो पहले खरीदार हम होते।

Saturday, September 6, 2025

Be lucky

सारे गैर उनके अपने हो गए, खुशनसीब रहा मैं,हम से नफरत का सिलसिला आज भी जारी है।

Sunday, August 17, 2025

Unconditional Love

मोहब्बत है तुमसे, बेपनाह ,वजह मत पूछना। गुनहगार तुम भी पाए जाओगे मेरे साथ।

Friday, August 8, 2025

A Promise

इश्क हमने भी किया था, पर वादे नहीं किया था। पर उनसे इश्क है, ये आज भी निभा रहे हैं।

Saturday, August 2, 2025

गुनहगार

गुनहगार तो तुम पहले से ही थे,हमने तो बस पर्दा हटाया है।तेरे मासूम चेहरे से कई लोगों को बचाया है।

Friday, July 25, 2025

नाराजगी

नाराजगी रखें हम क्या उनसे, बेगुनाहों की तरह मिला करते हैं वो हमसे।