Saturday, September 6, 2025

Be lucky

सारे गैर उनके अपने हो गए, खुशनसीब रहा मैं,हम से नफरत का सिलसिला आज भी जारी है।

Sunday, August 17, 2025

Unconditional Love

मोहब्बत है तुमसे, बेपनाह ,वजह मत पूछना। गुनहगार तुम भी पाए जाओगे मेरे साथ।

Friday, August 8, 2025

A Promise

इश्क हमने भी किया था, पर वादे नहीं किया था। पर उनसे इश्क है, ये आज भी निभा रहे हैं।

Saturday, August 2, 2025

गुनहगार

गुनहगार तो तुम पहले से ही थे,हमने तो बस पर्दा हटाया है।तेरे मासूम चेहरे से कई लोगों को बचाया है।

Friday, July 25, 2025

नाराजगी

नाराजगी रखें हम क्या उनसे, बेगुनाहों की तरह मिला करते हैं वो हमसे।

Monday, July 7, 2025

बात कर जाते

मसला ये नहीं कि तुम हमसे दूर हो गए,वजह बता कर जाते हैं।यह तसल्ली होती, की गुनहगार मैं था।

Sunday, June 8, 2025

दूरियां

अब दूरियां नहीं है उनसे जनाब,इस दफा उन्होंने शहर नहीं, दिल बदला है।