Tuesday, September 25, 2018

Dialogue

दूर तो चला आया हूँ बहुत तुझसे, मगर तन्हाइयों में,अभी भी खुद को,तेरे पास ही पाता हूँ

Saturday, September 22, 2018

Dialogue

दिमाग पढ़ने वाले तो बहुत होते हैं, दिल पढ़ने वाले कम,पर दिल पड़ने वाले लोग अक्सर आशिक होते हैं।

Wednesday, September 12, 2018

Short term happiness of Maldives,Nepal, Sri Lanka, Myanmar

If we want to buy a plane, first we prepare landing base for plane. If we not prepare base and buy plane,we know what results will come at the time of landing the plane. India is Progressive country but also India always support Maldives,Nepal, Sri Lanka, Myanmar to improve basic Structure . Now days these countries take a shortcut way to buy a plane and no doubt, they all will be success, but when situation will come to landing plane on landing base, how they landing plane without improving the landing base. I think these country happiness will short term

Tuesday, September 11, 2018

Try to writing lyrics

कैसे कहूं मैं,हूं यार तन्हा,तेरी यादें सदा है । कैसे मैं रुकूं,खुद को वो यारा, तेरी यादें मेरे संग चले हैं। सर सर चलती, ठंडी हवाओं में,तेरी बातों को मैं क्यों ना गुनगुनाऊं। बातें करूं या मैं ना करूं,हर बातों में हाँ तुम्हीं। आंखें छुपाऊं या आंखें दिखाओ, किसे मैं ना देखूं,किसे मैं देखूं , हर आईना मे तुम हो। ख़्वाबें बुनू या ना बुनू मैं, हर ख़्वाबों में हाँ तुम्हीं हो। नींदों को तोड़ू या मैंं ना तोड़ू, हर ख्वाब में तो तुम्हीं हो। हो तुम नहीं पर,कैसे कहूं मैं,हूं यार तन्हा,तेरी यादें सदा है ।

Dialogue

अगर यकीन हो जाए की, पत्थरें टूटती नहीं,तो शायद रेत के महल ना बनते ।

Saturday, September 8, 2018

Dialogue

आंखों ने खुद से है सवाल किया,हम तेरे इश्क में मशहूर कुछ इस कदर हुए हैं की रातें अब सोती नहीं, बताओ हम क्या करें।

Saturday, September 1, 2018

मेरे एहसास

कैसे रोक दूं खुद को, बहती इन हवाओं में बहने से,दूर तलक ये जाती है। मैं थक जाऊं ये हो सकता है पर ये कभी ना थकतीं है। तभी तो दिल में सांसे बनकर, दिल को ये धड़काती है। दिल तुमसे बैर करके शायद रुठ जाते हैं,पर देखो इन हवाओं को, बिना मनाएं ही दिल को धड़काते हैं ।

मेरे एहसास

कबूल थी मुझे तन्हाइयां, अक्सर उनकी याद तन्हाइयों में ही आती थी,महफिले तो हम यूही हंसकर गुजार दिया करते हैं,तन्हाइयों में ही हम रोया करते थे।

मेरे एहसास

रहने देता हूं बाकी,कुछ यादों को दिल में, तन्हाइयों में साथ देगी। वरना यूं ही कौन किसी से रिश्ता रखता है।