Tuesday, July 17, 2018

One Nation One Election thought is harmful For BJP

मैं यह सोच-सोच कर हैरान हूंकि लोग सत्ता पाने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हैं,लेकिन एक हमारे प्रधानमंत्री जी हैं जो राष्ट्र के लिए सत्ता का कोई महत्व ही नहीं देते। चाहे वोGSTहो,demonetisationहो, या अब One nation One Election की बात कह रहे है। अगर2019मे दोनों चुनाव एक साथ होती है,तो सबसे ज्यादा नुकसानBJPका ही होंगा, क्योंकि अधिकतर राज्यों मेंBJPके ही शासन है और कम से कम 15 राज्यों में तो 2019 के बाद भी बीजेपी का शासन रहेगा,अतः अगर बीजेपी 2019 में एक साथ चुनाव करवाती है तो BJP का सबसे ज्यादा घाटा है। और उससे भी ज्यादा मैं यह सोच सोच कर हैरान हूंकि One Nation One Election का समर्थन विपक्षी दल क्यों नहीं कर रहे हैं। अगर वो दोनों चुनाव एक साथ करवा दें तो राज्य और केंद्र दोनों जगह एक बार में सत्ता पर आ सकते हैं,तो फिर ऐसी कौन सी डर सता रही है,जिसके कारण वो One Nation One Election का समर्थन नहीं कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment