Thursday, November 30, 2017

We have ability

We have no ability to change the history but we have ability to create the history

Tuesday, November 28, 2017

देखो फिर से एक नई बस्ती है

कुछ छुटा है कुछ टूटा है ,यारों ये अपनी बस्ती है , जो छूट गया वो छूट गया, जो टूट गया वो टूट गया ,इस बस्ती का नाम ही कश्ती है । चलो दो कदम आगे मेरे यार, देखो फिर से एक नई बस्ती है, देखो फिर से एक नई बस्ती है

Sunday, November 19, 2017

The Nation

राष्ट्र सर्वोपरि होता है,उसके बाद ही धर्म या कुछ और । इतिहास गवाह है जब-जब धर्म की प्राथमिकता राष्ट्री से ऊपर हो जाती है ,तो उस धर्म का नाश हुआ है । The nation is paramount, only after religion or something else. History is a witness, whenever religion priority more than nation, then that religion is destroyed.

Wednesday, November 15, 2017

Divide And Rule

आज हमारे देश में धर्मो ,जातियों के बीच दूरियां पैदा हो रही है। शायद इसकी वजह यह हैंकि हम अपनों की तलाश कर रहे हैं । कोई ऐसा मिल जाए जो हमें समझ सके। पर सच्चाई इसके विपरीत हैं ,हम जिन्हे अपना मान कर अपना बना रहे हैं उन्हें हमारी कोई फिक्र नहीं है । उन्हें तो इस बात की फिक्र है कि हम सत्ता कैसे पाएं । और वो अंग्रेजों के पद चिन्ह पर चलते हुए divide and rule पर काम कर रहे हैं। अंग्रेज रियासतों के बीच दूरियां पैदा कर, राज करते थे हमारे हिंदुस्तान पर । और जिन्हें हम अपना समझ कर अपना बनाया वो धर्मो, जातियों के बीच दूरियां पैदा कर राज कर रहे हैं। हम 1947 में अंग्रेजों से तो आजाद हो गए ,पर हम इनसे कैसे आजादी पाए ,जिन्हें हम अपना समझ कर अपना बनाया है। शायद इसका बस एक ही रास्ता हैंकि ,हम अपनों की तलाश करना बंद करें और जो हमारे पास अपने हैं उन्हीं को अपना बनाए। तभी हम इनकी गुलामी से आजाद हो पाएंगे।

Monday, November 13, 2017

Sweet Poison

समेट लेंगे ,हम अपनी भी ख्वाहिश । बारिश के बूंदे गिर जाने तो दो। हम भी मान जाएंगे, नींद आने तो दो। फिर ना कोई शिकवा होगी ,ना शिकायत।

Wednesday, November 1, 2017

एक जिंदगी ऐसी भी

हम उनके लिए ,उनके बगैर जीते हैं। और वो हमारे लिए ,हमारे बगैर जीते हैं।