Sunday, October 4, 2015

डर ज़िंदगी नहीँ है

डर ही हमारे दुःखो का सबसे बड़ा कारण है।
हम यह सोचकर डरते होकि लोग क्या कहेगे।
जिस दिन हम लोगो की नहीँ अपने दिल की
सुनोगे ,डर हमें डराना छोड़ देगी ।
जब हम डर को अपने अंदर से निकाल देंगें,
तो हमे अपने ज़िंदगी से कोई शिकायत नहीँ
होगी,कि मैने ये ना कहा ,मैने वो काम ना किया।
मिले या ना मिले इसकी हमे चिंता नहीँ करनी
चाहिए ।

No comments:

Post a Comment